कानपुर देहात, 30 अगस्त — अकबरपुर कस्बे के कन्हैया नगर में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन मकान के सीवर टैंक में जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान मुबीन, अमन और सर्वेश के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मजदूर निर्माणाधीन मकान में सीवर टैंक की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान एक-एक कर तीनों टैंक में गिर गए और जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों में चीख-पुकार गूंज उठी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की आशंका को लेकर ठेकेदार से पूछताछ की जा रही है।

🛑 मजदूर सुरक्षा पर सवाल
यह हादसा एक बार फिर निर्माण स्थलों पर मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे मामलों में ठेकेदारों की जवाबदेही तय की जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जाए।