Chiranjeevi: अल्लू अर्जुन की दादी के निधन पर चिरंजीवी ने जताया दुख, राम चरण समेत कई सेलेब्स पहुंचे घर

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Allu Arjun Grandmother Death: साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की दादी के निधन पर अब सेलेब्स का घर पहुंचना जारी है। इसी क्रम में चिरंजीवी और रामचण भी पहुंचे हैं।

Chiranjeevi Pays Tribute To Allu Arjun Grandmother Allu Kanakaratnam Ramcharan And Other Celebs Visit Home

विस्तार

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की दादी और दिग्गज अभिनेता अल्लू रामलिंगैया की पत्नी अल्लू कनकारत्नम का 94 साल की उम्र में निधन हो जाने से तेलुगु इंडस्ट्री में शोक की लहर है। हर कोई अल्लू परिवार को सांत्वना दे रहा है। तमाम सेलेब्स भी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी क्रम में चिरंजीवी ने भी उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है।

चिरंजीवी ने जताया दुख
चिरंजीवी ने अल्लू कनकारत्नम को याद करते हुए एक्स पर लिखा, “अल्लू रामलिंगय्या गारु की धर्मपत्नी कनकारत्नम का निधन अत्यंत दुःखद है। उन्होंने हमारे परिवारों के प्रति जो प्रेम, साहस और जीवन मूल्य दिखाए, वे सदैव हमारे लिए प्रेरणादायी रहेंगे। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी पवित्र आत्मा को शांति मिले। ओम शांति”

राम चरण और वेंकटेश भी पहुंचे
वहीं अब तमाम सेलेब्स का भी अल्लू अर्जुन के घर पहुंचना जारी है। इस दौरान अल्लू अर्जुन काफी भावुक नजर आ रहे हैं। वहीं अभिनेता राम चरण भी अल्लू अर्जुन के घर पहुंचे हैं। इस दौरान वो अल्लू अर्जुन से गले मिलकर भावुक नजर आ रहे हैं। वहीं अभिनेता वेंकटेश भी इस दौरान नजर आए।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA