BSEB: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं स्कॉलरशिप आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, अब 15 सितंबर तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन|

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

BSEB Class 10 Scholarship 2025: बिहार शिक्षा विभाग ने बीएसईबी कक्षा 10 छात्रवृत्ति 2025 और विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ाकर अब 15 सितंबर 2025 कर दी है।

विस्तार

Bihar Board Class 10 Scholarship Registration Extended: बिहार शिक्षा विभाग ने कक्षा 10 के छात्रों को राहत दी है। विभाग ने स्कॉलरशिप और प्रोत्साहन योजनाओं के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाकर अब 15 सितंबर 2025 कर दी है। जिन छात्रों ने बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा 2022, 2023 या 2024 में प्रथम श्रेणी से पास किया है और एससी-एसटी वर्ग के छात्रों ने द्वितीय श्रेणी से सफलता हासिल की है, वे अब 15 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पहले तय समय सीमा में कई छात्र आवेदन नहीं कर पाए थे, इसलिए विभाग ने यह फैसला लिया है।

किन छात्रों को मिलेगा लाभ?

  • वे छात्र जिन्होंने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 2022, 2023 या 2024 में प्रथम श्रेणी से सफलता हासिल की है।
  • एससी (SC) और एसटी (ST) वर्ग के वे छात्र जिन्होंने द्वितीय श्रेणी से पास किया है।

इन छात्रों को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा/अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावी छात्रवृत्ति योजना और मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/जनजाति मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत लाभ मिलेगा।

शिक्षा विभाग ने साफ कहा है कि अगर पात्र छात्र 15 सितंबर 2025 तक रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं करते हैं, तो यह मान लिया जाएगा कि वे योजना का लाभ लेने में रुचि नहीं रखते। इसके बाद उन्हें कोई दूसरा मौका नहीं मिलेगा।

बैंक अकाउंट से जुड़ी शर्त

छात्र का बैंक खाता उसके अपने नाम से होना चाहिए। यह खाता किसी राष्ट्रीयकृत बैंक, मान्यता प्राप्त निजी बैंक या इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की बिहार स्थित शाखा में होना आवश्यक है। अगर आवेदन में किसी भी तरह की तकनीकी समस्या आती है तो छात्र 9534547098, 8986294256 या mkuymatric2022@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन?

  • आवेदन MedhaSoft पोर्टल (medhasoft.bihar.gov.in) पर करना होगा।
  • आवेदन के बाद छात्र को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर User ID और Password मिलेगा।
  • इसके बाद छात्र स्कॉलरशिप फॉर्म को भर सकते हैं।

विस्तृत जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट www.state.bihar.gov.in/prdbihar देखी जा सकती है।

ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई