Jugnuma Trailer: रिलीज हुआ फिल्म ‘जुगनुमा’ का ट्रेलर, रहस्यमयी आग की खोज करते नजर आए मनोज बाजपेयी

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Jugnuma Trailer Release: मनोज बाजपेयी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जुगनुमा’ की रिलीज को लेकर तैयार हैं। शनिवार को इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। आइए देखते हैं ट्रेलर में क्या है।

Jugnuma Trailer release Manoj Bajpayee searching how fire burnt crops on Hills

शनिवार को दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म ‘जुगनुमा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर में 80 के दशक की कहानी दिखाई गई है। इसमें दिखाया गया है कि पहाड़ों पर लगी आग ने कैसे फसलों को बर्बाद किया और हंसते-खेलते लोगों को परेशान कर दिया। ट्रेलर में मनोज बाजपेयी इस बात की खोज करते हैं कि आग कैसे लगी।
Jugnuma Trailer release Manoj Bajpayee searching how fire burnt crops on Hills
पहाड़ों पर खुशहाल थे परिवार
फिल्म ‘जुगनुमा’ एक जादुई फिक्शनल ड्रामा है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि मनोज बाजपेयी और उनका परिवार पहाड़ों पर खुशहाली की जिंदगी गुजारता है। पहाड़ों पर बागों में अच्छी फसल होती है, जिससे लोगों के घर चलते हैं। हालांकि यह खुशहाली बहुत दिनों तक नहीं रही।
Jugnuma Trailer release Manoj Bajpayee searching how fire burnt crops on Hills
मनोज बाजपेयी को फोन आता है
ट्रेलर में आगे दिखाया गया है कि बागों में दवा डाली जाती है ताकि फसल अच्छी हो। हालांकि मनोज बाजपेयी को दवाओं से डर लगता है। इसके बाद मनोज बाजपेयी को एक महिला बताती है कि नए लोग उसके घर की तरफ देख रहे थे। इसके बाद मनोज बाजपेयी को रात में फोन आता है और वह परेशान हो जाते हैं।
Jugnuma Trailer release Manoj Bajpayee searching how fire burnt crops on Hills
जंगलों में आग
इतने में मनोज बाजपेयी की बेटी दौड़ते हुए कहीं से आती है और वह उनको बताती है कि बागों में आग लगी है। आग की वजह से फसल बर्बाद हो जाती है। ऐसे में मनोज बाजपेयी को लगता है कि कोई उनसे बदला ले रहा है। अधिकारी मनोज बाजपेयी को बताते हैं कि यह मामला बहुत गंभीर है।
ऐसे में मनोज बाजपेयी कहते हैं कि कोई मुझे कुछ बताना चाहता है? क्या किसी को मुझसे कुछ चाहिए?
Jugnuma Trailer release Manoj Bajpayee searching how fire burnt crops on Hills
फिल्म के बारे में
फिल्म ‘जुगनुमा’ 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन राम रेड्डी ने किया है। फिल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा दीपक डोबरियाल, प्रियंका बोस, हिरल सिद्धू, तिलोत्तमा शोम जैसे कई कलाकार हैं।
निर्माता गुनीत मोंगा कपूर और अनुराग कश्यप इस फिल्म से बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं।
SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA