रायपुर, 30 अगस्त — राजधानी से सटे अभनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां मुकेश सिंह नामक युवक ने अपनी पत्नी प्रियंका सेन की लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी। यह पूरी घटना घर में मौजूद छोटे बच्चों के सामने हुई, जिनकी चीख-पुकार ने माहौल को और भयावह बना दिया।
जानकारी के अनुसार, प्रियंका 27 अगस्त की रात तीजा मनाकर मायके से लौटी थी। रात करीब 10 बजे खाना परोसते समय पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई। मुकेश ने पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाए और गाली-गलौज करने लगा। इसी बीच उसने पास पड़ी लोहे की रॉड उठाकर प्रियंका के सिर पर जोरदार वार कर दिया।

👶 बच्चों के सामने खून से लथपथ मां
वार लगते ही प्रियंका जमीन पर गिर गई और लहूलुहान हो गई। यह दृश्य देखकर बच्चे जोर-जोर से रोने लगे। शोर सुनकर मुकेश का पिता कृष्ण कुमार सेन, जो पास ही सैलून चलाते हैं, कमरे में पहुंचे तो मुकेश ने उन पर भी रॉड से हमला कर दिया। उन्हें हाथ और आंख के पास चोटें आईं।
🏥 अस्पताल में मौत, आरोपी गिरफ्तार
प्रियंका को गंभीर हालत में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां 28 अगस्त की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है