Kangra News: गगल एयरपोर्ट के पास हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

गगल (कांगड़ा)। पठानकोट-मंडी नेशनल हाइवे पर गुरुवार देर रात गगल एयरपोर्ट के मुख्य गेट के सामने बड़ा हादसा हो गया। बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उनकी बाइक अचानक सड़क पर आए आवारा बैल से टकरा गई। दोनों को टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Kangra: एयरपोर्ट के मुख्य द्वार के पास बैल से टकराई बाइक, 2 घराें के बुझ गए  चिराग - bike collides with bull 2 youths die-mobile

मृतकों की पहचान अक्षय कुमार (29) निवासी भटेच्छ शाहपुर और पवन कुमार (36) निवासी टुंडू शाहपुर के रूप में हुई है। दोनों शादीशुदा थे और परिवार के इकलौते सहारे बताए जा रहे हैं।

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव घर ले जाने की बजाय गगल थाने पहुंचाए और आरोप लगाया कि हादसा बैल से नहीं बल्कि किसी वाहन की टक्कर से हुआ है। परिजन एंबुलेंस में शव रखकर न्याय की मांग करते रहे।

गगल थाना प्रभारी उधम सिंह राजपूत ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फॉरेंसिक टीम मौके से साक्ष्य जुटा रही है ताकि हादसे की असली वजह सामने लाई जा सके।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई