Bihar News: मुजफ्फरपुर के सकरा में पाकिस्तानी आतंकी के दिखने की चर्चा, पुलिस हाई अलर्ट पर

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मुजफ्फरपुर | बिहार के सकरा थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में एक संदिग्ध युवक की मौजूदगी ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। वायरल सीसीटीवी फुटेज में दिखे युवक का हुलिया और बोलचाल का लहजा स्थानीय लोगों को पाकिस्तानी आतंकी जैसा लगा। घटना के बाद जिला पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

Bihar News: बिहार में पाकिस्तानी संगठन से जुड़ा युवक गिरफ्तार, नूपुर शर्मा  को भी धमकाया था; गुजरात पुलिस ने दबोचा - Muzaffarpur News A youth  associated with Pakistani ...

📹 सीसीटीवी फुटेज से फैली हलचल दो दिन पुराना बताया जा रहा यह वीडियो उस समय का है जब गांव में एक मुंडन संस्कार चल रहा था। उसी दौरान एक हल्की दाढ़ी वाला युवक वहां पहुंचा, ग्रामीणों से बातचीत की, खाना मांगा और पैसे देने की बात कही। उसकी भाषा और उच्चारण ने लोगों को चौंका दिया। बातचीत के बाद वह पैदल पिलखी पुल चौक की ओर निकल गया और फिर गायब हो गया।

🚨 देरी से मिली सूचना, बढ़ी चिंता ग्रामीणों को युवक पर शक तो हुआ, लेकिन पुलिस को सूचना देर से दी गई। जब तक पुलिस हरकत में आई, युवक लापता हो चुका था। इसी बीच वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

👮‍♂️ पुलिस ने शुरू किया सघन तलाशी अभियान एसडीपीओ ईस्ट मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो को सभी थानों और चौकियों पर भेजा गया है। युवक की पहचान होते ही तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी है।

🌐 पहले भी सामने आ चुकी है घुसपैठ की आशंका गौरतलब है कि इससे पहले मोतिहारी क्षेत्र में भी पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ की खबर सामने आई थी। वहां संदिग्धों की तलाश में इनाम की घोषणा की गई थी। अब मुजफ्फरपुर में सामने आई यह घटना सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक और चुनौती बन गई है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई