Anupam Kher: ‘द बंगाल फाइल्स’ में अनुपम खेर ने निभाई महात्मा गांधी की भूमिका, विवेक अग्निहोत्री ने की तारीफ

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

The Bengal Files: विवेक अग्निहोत्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ में अनुपम खेर महात्मा गांधी की भूमिका निभा रहे हैं। इसके लिए निर्देशक ने उनकी तारीफ में एक पोस्ट किया है।

Vivek agnihotri praises anupam kher for his role as a mahatma gandhi in the bengal files

विस्तार

विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी ‘द बंगाल फाइल्स’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अनुपम खेर महात्मा गांधी की भूमिका में दिखेंगे। डायरेक्टर ने फिल्म से  जुड़ा एक वीडियो क्लिप शेयर कर अनुपम खेर की तारीफ की है और उन्हें शानदार एक्टर बताया है।

अनुपम खेर भारतीय सिनेमा के महान कलाकार
विवेक अग्निहोत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अनुपम खेर गांधी की भूमिका में दिख रहे हैं। यह क्लिप आगामी फिल्म द बंगाल फाइल्स का है। इसे साझा करते हुए निर्देशक ने कहा, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित अनुपम खेर साहब सिर्फ भारतीय सिनेमा के महान कलाकार नहीं हैं, बल्कि विश्व सिनेमा के भी एक चमकते सितारे हैं। फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ में वे गांधी का किरदार निभा रहे हैं। एक ऐसा किरदार, जिसमें गहराई, सच्चाई और ईमानदारी की जरूरत है। अभिनेता ने अपनी समझदारी और अनुशासन से एक बार फिर खेर साहब ने ये साबित कर दिया है कि वे सच में एक महान कलाकार हैं।’किस घटना पर आधारित होगी फिल्म?
‘द बंगाल फाइल्स’ में 1946 में हुए डायरेक्ट एक्शन डे की कहानी दिखाई जाएगी, जिसमें कोलकाता में दंगा और नोआखाली नरसंहार जैसी घटनाएं शामिल होंगी। हालांकि, फिल्म को रिलीज से पहले ही विवादों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन फिल्म को लेकर बयानबाजी की जा रही है।

कब रिलीज हो रही फिल्म?
‘द बंगाल फाइल्स’ सिनेमाघरों में 5 सितंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। बता दें कि ये सभी सितारे ‘द कश्मीर फाइल्स’ में भी दिखाई दिए थे।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई