सार
Param Sundari X Review: जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत ‘परम सुंदरी’ आज शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसे देखने के बाद दर्शकों की प्रतिक्रिया आ रही है।

विस्तार
जान्हवी और सिद्धार्थ की रोमांटिक फिल्म ‘परम सुंदरी’ लंबे इंतजार के बाद थिएटर्स में 29 अगस्त को रिलीज हो गई। फिल्म देखने के बाद यूजर्स एक्स पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। दर्शकों को दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही हैं। आइए जानते हैं क्या बोले यूजर्स।
दर्शकों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
जान्हवी और सिद्धार्थ की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘परम सुंदरी’ के सिनेमाघरों में रिलीज होते ही यूजर्स के रिएक्शंस आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि यह ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की कॉपी नहीं है, बल्कि बिल्कुल अलग कहानी वाली फिल्म है। दूसरे यूजर ने कहा, जान्हवी-सिद्धार्थ की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी शानदार है। वहीं एक यूजर ने कहा कि ये बहुत एंटरटेनिंग मूवी है। इसके अलावा अन्य यूजर्स ने इसे औसत फिल्म कही।