PM Modi in Japan LIVE: ‘जापान टेक्नोलॉजी, तो भारत टैलेंट पावरहाउस’, आर्थिक फोरम में बोले प्रधानमंत्री मोदी|

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

PM Modi in Japan LIVE News Updates: जापान दौरे पर पीएम मोदी ने भारत-जापान आर्थिक फोरम में शिरकत की और कहा कि भारत औऱ जापान में सहयोग की अपार संभावनाएं हैं। इससे पहले जापान दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पीएम मोदी के आगमन पर जापान में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों में गजब का उत्साह दिखा। पढ़िए पीएम मोदी के दौरे से जुड़ी लाइव अपडेट्स

PM Narendra Modi Japan Visit LIVE Updates 15th India-Japan Annual Summit bilateral meetings hindi news

भारत-जापान में सहयोग की अपार संभावनाएं

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जापान टेक्नोलॉजी में पावरहाउस है, तो वहीं भारत टैलेंट का पावरहाउस है। टेक्नोलॉजी और टैलेंट ही नेतृत्व कर सकते हैं। पीएम मोदी ने कहा भारत और जापान में सहयोग की अपार संभावनाएं हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ‘आज भारत में राजनीतिक स्थिरता, आर्थिक स्थिरता, नीतियों में पारदर्शिता और पूर्वानुमानशीलता है। आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है। और बहुत जल्द, यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है।’

भारत-जापान आर्थिक फोरम में पीएम मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-जापान आर्थिक फोरम को संबोधित करना शुरू कर दिया है। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और जापान की दोस्ती में दोनों देशों के व्यापारिक संबंध बेहद अहम तत्व है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से विकास कर रही है और भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। पिछले 11 वर्षों में हमारी नीतियों में बड़े बदलाव आए हैं। हमारी नीतियों में पारदर्शिता आई है।

भारत-जापान संयुक्त आर्थिक मंच को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी ही देर में भारत-जापान संयुक्त आर्थिक मंच को संबोधित करेंगे।

‘पीएम मोदी की वजह से राजनीति में रुचि लौटी’

एक प्रवासी भारतीय महिला ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा, ‘यह पहली बार है जब मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका मिला। मैं उनसे मिलकर बेहद उत्साहित थी। जिस तरह से देश आगे बढ़ रहा है और उनकी नीतियां सराहनीय हैं। हम जैसे लोग, जिनकी 10 साल पहले राजनीति में रुचि खत्म हो गई थी, अब फिर से राजनीति में रुचि पैदा कर रहे हैं।’

पीएम मोदी ने जापानी भाषा में किया ट्वीट

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर टोक्यो में भारतीय समुदाय से मिलते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इस पोस्ट में प्रधानमंत्री ने जापानी भाषा में भारतीय समुदाय को भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद भी दिया।

जापानी महिला ने भजन गाकर किया पीएम मोदी का स्वागत

प्रधानमंत्री के स्वागत में पारंपरिक भारतीय नृत्य करने वाली एक जापानी महिला ने कहा, ‘हमने उनका स्वागत किया है और उन्होंने मुझे गाना गाने को कहा तो मैंने उनके सामने एक भजन गाया |

प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में उनके समक्ष तबला वादन करने वाले एक जापानी नागरिक ने कहा, ‘मुझे भारत आते-जाते 30 साल हो गए हैं तो मेरे लिए सबसे अच्छे दिन आ गए हैं। मैंने पंडित लक्ष्मी महाराज जी से बनारस में तबला बजाना सीखा है। दुनिया के सबसे बड़े नेता के सामने प्रस्तुति देकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। हम आज के दिन के लिए 2-3 महीने से अभ्यास कर रहे थे।’

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय से की मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी ने टोक्यो के होटल में पहुंचकर वहां भारतीय समुदाय से मुलाकात की। प्रधानमंत्री से मिलकर भारतीय समुदाय बेहद उत्साहित दिखा।

राजस्थानी परिधान पहने जापानी नागरिकों ने पारंपरिक तरीके से और भजन गाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।

जापानी समुदाय के लोगों ने गायत्री मंत्रों से किया पीएम मोदी का स्वागत

जापानी समुदाय के लोगों ने गायत्री मंत्र और अन्य मंत्रों का पाठ करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।

काशी से जापान पहुंचीं प्रवासी, पीएम मोदी के आगमन पर उत्साह
जापानी समुदाय के लोगों ने गायत्री मंत्र और अन्य वैदिक मंत्रों का पाठ करके प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने की तैयारी की। एक अन्य जापानी कलाकार ने कहा, ‘मैं कुटियाट्टम कलाकार हूं, जो केरल का पारंपरिक संस्कृत नाट्य रूप है। मैं 30 से अधिक वर्षों से कुटियाट्टम का अभ्यास कर रहा हूं… हम यहां प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने आए हैं। एक महिला कलाकार ने कहा, ‘मैं अपने छात्रों के साथ प्रधानमंत्री मोदी का हिंदी में स्वागत करूंगी…’पधारो म्हारे देस’…मैं 2020 से हिंदी सीख रही हूं।’ एक अन्य महिला प्रवासी भारतीय ने कहा, मैं पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से हूं। उत्तर प्रदेश से होने के कारण मुझे बहुत गर्व की अनुभूति हो रही है।
ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई