सार
Rajamouli On Baahubali The Epic: ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ को मिलाकर एसएस राजामौली अब ‘बाहुबली: द एपिक’ लेकर आने वाले हैं। हालांकि, यह इतना आसान नहीं था। अब राजामौली ने ‘बाहुबली: द एपिक के निर्माण में आई मुश्किलों के बारे में बात की है।

विस्तार
निर्माता-निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ दो भागों में रिलीज हुई थी। यह भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी और एपिक फिल्मों में से एक है। इन दोनों ही फिल्मों का एक-एक सीन लोगों को काफी पसंद है। अब राजामौली ने अपनी इन दोनों ही फिल्मों को मिलाकर एक फिल्म बनाई है जिसे नाम दिया है ‘बाहुबली: द एपिक’। हालांकि, दो फिल्मों को मिलाकर एक फिल्म बनाना राजामौली के लिए इतना आसान नहीं था। अब निर्देशक ने इसको लेकर सामने आई चुनौतियों के बारे में बात की है।
काफी मुश्किल का करना पड़ा सामना
‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ को मिलाकर ‘बाहुबली: द एपिक’ बनाना राजामौली के लिए काफी मुश्किल भरा रहा। वजह है कि दोनों ही फिल्में उनकी ही हैं और दोनों ही फिल्में उनके दिल के काफी करीब भी हैं। ऐसे में ‘बाहुबली: द एपिक’ को लेकर राजामौली का कहना है कि दो फिल्मों को एक ही भाग में बनाना कोई आसान काम नहीं है और इसके लिए टीम को कई त्याग करने पड़े।
31 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ में प्रभास और तमन्ना के बीच फिल्माया गया रोमांटिक गाना ‘बाहुबली: द एपिक’ से हटा दिया गया है। दरअसल, दोनों ही फिल्मों को एक फिल्म में मिलाने के लिए और इसकी लेंथ को भी बहुत बड़ा होने से बचाने के लिए दोनों फिल्मों से कई सीन को हटाया गया है। ‘बाहुबली: द एपिक’ 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसको देखने के बाद फैंस इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं। ‘बाहुबली: द एपिक’ का अंतिम रनटाइम करीब चार घंटे बताया जा रहा है।
