Sonu Sood: सोनू सूद ने बेचा मुंबई के पॉश इलाके में स्थित अपना घर, 13 साल में इतना हुआ फायदा

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Sonu Sood Sell His Apartment: अक्सर लोगों की मदद करने वाले सोनू सूद ने मुंबई में स्थिति अपना एक अपार्टमेंट बेच दिया है। जानिए कितने में हुआ ये सौदा और सोनू को कितने का हुआ फायदा।

Sonu Sood Reaction When A Women Requested For Job To Actor - Entertainment  News: Amar Ujala - सोनू सूद से महिला ने लगाई नौकरी की गुहार, अभिनेता के  जवाब ने जीत लिया दिल

विस्तार

अभिनेता सोनू सूद अपनी फिल्मों के अलावा अपने सोशल वर्क को लेकर भी अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। अब कल बप्पा का अपने घर पर स्वागत करने के बाद आज अभिनेता फिर चर्चाओं में हैं। लेकिन इस बार वजह न तो उनकी कोई नई फिल्म है और न ही कोई सोशल वर्क। इस बार अभिनेता चर्चाओं में हैं मुंबई स्थिति अपने घर को बेचने के चलते।

8.10 करोड़ रुपए में बेचा घर
सोनू सूद ने मुंबई के महालक्ष्मी में स्थित अपने अपार्टमेंट को बेच दिया है। स्क्वायर यार्ड्स द्वारा देखे गए दस्तावेजों के अनुसार, सोनू ने यह अपार्टमेंट 8.10 करोड़ रुपये में बेचा है और इसका सौदा इसी महीने हुआ है। स्क्वायर यार्ड्स के मुताबिक, अभिनेता द्वारा बेचा गया अपार्टमेंट लोखंडवाला मिनर्वा में स्थित है। कारपेट एरिया 1,247 वर्ग फुट और बिल्ट-अप एरिया 1,497 वर्ग फुट है। अपार्टमेंट के साथ-साथ दो पार्किंग स्पेस भी हैं। स्टांप ड्यूटी के लिए 48.60 लाख रुपये और रजिस्ट्रेशन शुल्क के लिए 30,000 रुपये का भुगतान किया गया। 20 लाख रुपये का पंजीकरण शुल्क लगा।

2.94 करोड़ रुपए का हुआ फायदा
जानकारी के मुताबिक, अभिनेता सोनू सूद ने यह संपत्ति साल 2012 में 5.16 करोड़ रुपये में खरीदी थी। अब लगभग 13 साल बाद उन्होंने इसे 8.10 करोड़ रुपए में बेचा है। ऐसे में उन्हें 2.94 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।

आखिरी बार फतेह में नजर आए थे सोनू
सोनू सूद के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता आखिरी बार इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘फतेह’ में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने खुद ही किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन सोनू सूद के एक्शन और उनकी फिटनेस की काफी तारीफ की गई थी।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA