Tanya Mittal: तान्या मित्तल ने किया ‘खेला’, माचिस की तीली बनकर ‘मां-बेटे’ के रिश्ते में डाली दरार

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Tanya Mittal Conspires Against Gaurav-Kunicka: ‘बिग बॉस 19’ का एक नया प्रोमो देखने को मिल रहा है जिसमें चर्चित कंटेस्टेंट तान्या मित्तल, गौरव और कुनिका के बीच लड़ाई कराती हुईं नजर आ रही हैं।

bigg boss 19 gaurav khanna kunicka bond broken after tanya mittal conspiracy zeeshan qadri reaction

विस्तार

‘बिग बॉस सीजन 19’ में ड्रामा और साजिश का लेवल हर नए दिन बढ़ता ही जा रहा है। इस सीजन की शुरुआत से ही कंटेस्टेंट्स के बीच टकराव देखने को मिला, लेकिन अब घर के अंदर रिश्तों पर भी साजिश का जहर असर दिखाने लगा है। खासकर गौरव खन्ना और कुनिका सदानंद के बीच बना ‘मां-बेटे’ का रिश्ता, जो दर्शकों को अब तक सबसे प्यारा लग रहा था, वो भी टूटने की कगार पर पहुंच चुका है। इस पूरी साजिश के पीछे हैं तान्या मित्तल।

गौरव और कुनिका के पड़ी फूट
शो के पहले ही हफ्ते में गौरव खन्ना और अभिनेत्री कुनिका सदानंद के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली। कुनिका ने काफी जगहों पर कहा कि गौरव उनके बेटे की उम्र के हैं। लेकिन ‘बिग बॉस’ के घर में स्थायी रिश्ते टिकते कहां हैं? यही हुआ इस रिश्ते के साथ भी।

तान्या मित्तल ने लगाई आग
नए एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया कि तान्या मित्तल ने बड़ी चतुराई से कुनिका के कान भरने शुरू किए। उन्होंने कुनिका से कहा कि उनका सबसे करीबी रिश्ता गौरव से नहीं, बल्कि उन्हीं से है। शुरुआत में कुनिका ने इस दावे को हल्के में लिया, लेकिन तान्या के लगातार बहकावे ने उन्हें गौरव पर शक करने पर मजबूर कर दिया।
गौरव को समझाना पड़ा भारी
आगे प्रोमो में देखा गया कि कुनिका और गौरव के बीच इस मुद्दे पर तीखी बहस हो गई। गौरव ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि तान्या सिर्फ खेल खेल रही हैं और उनका रिश्ता सच्चा है। लेकिन कुनिका का जवाब साफ था- ‘मैं किसी की मां नहीं हूं, अगर कोई मुझे इस नजरिए से देखता है तो सामने आकर इज्जत से कहे, पीठ पीछे गेम न खेले।’ इस बयान से साफ झलक रहा था कि रिश्ते की नींव हिल चुकी है।तान्या ने उड़ाया मजाक
इसी बीच तान्या मित्तल का असली चेहरा भी सामने आ गया। उन्होंने जीशान कादरी से बातचीत के दौरान हंसते हुए मान लिया कि उन्होंने ही कुनिका को गौरव के खिलाफ भड़का दिया। उनकी इस चालाकी पर वो बेहद संतुष्ट दिखीं। हालांकि, दर्शकों और सोशल मीडिया पर फैन्स की प्रतिक्रिया अलग थी- बहुत से लोग तान्या के इस रवैये से नाराज़ हुए और सोशल मीडिया पर उन्हें ‘विलेन’ करार दे दिया।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई