Football: सैफ अंडर-17 फुटबॉल चैंपियनशिप में भारत ने भूटान को 5-0 से हराया; भारतीय अंडर-23 टीम का सामना ईराक से

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

कुआलालंपुर में पहले दोस्ताना मैच में 1-2 से मिली हार के बाद भारत की फुटबॉल अंडर 23 पुरूष राष्ट्रीय टीम गुरुवार को दूसरे मैच में ईराक से खेलेगी।

The Soccer Stadium with the Ball on the Line Stock Photo - Image of field,  player: 185651058

विस्तार

भारत ने बुधवार को यहां सैफ अंडर-17 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के अपने चौथे मैच में भूटान को 5-0 से करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम पहले हाफ में 3-0 से बढ़त बनाए थी। दोनों टीमों के बीच चार दिन में यह दूसरा मुकाबला था। पहले मैच में भारत ने 8-0 से जीत हासिल की थी।

भारतीय फॉरवर्ड अनुष्का कुमारी ने चौथे और 16वें मिनट में दो गोल दागे जबकि पांचवां गोल करने में मदद की। इससे टूर्नामेंट में अब तक उनके गोल की संख्या सात हो गई है। अन्य गोल श्वेता रानी (24वें मिनट), जुलान नोंगमाईथेम (77वें मिनट) और नीरा चानू लोंगजाम (90+5वें मिनट) ने किए। भारत ने इस तरह बिना कोई गोल खाए 22 गोल दागकर चार मैच में अपनी चौथी जीत दर्ज की और तालिका में शीर्ष पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली।

भारत अब चार मैच में 12 अंक के साथ ग्रुप में शीर्ष पर है। बांग्लादेश दूसरे स्थान पर है जिसके नौ अंक हैं। नेपाल तीन अंक से तीसरे नंबर पर हैं। भूटान अभी तक एक भी अंक हासिल नहीं कर पाया है।

भारत की अंडर 23 टीम का सामना दूसरे दोस्ताना मैच में ईराक से
कुआलालंपुर में पहले दोस्ताना मैच में 1-2 से मिली हार के बाद भारत की फुटबॉल अंडर 23 पुरूष राष्ट्रीय टीम गुरुवार को दूसरे मैच में ईराक से खेलेगी। यह मैच अगले सप्ताह दोहा में होने वाले एएफसी अंडर 23 एशियाई कप क्वालीफायर्स से पहले आखिरी मैच है ।

पहले मैच के बारे में मुख्य कोच नौशाद मूसा ने कहा कि इससे काफी सीखने को मिला। उन्होंने कहा, ‘यह काफी प्रतिस्पर्धी मैच था और इससे हमे अच्छा अनुभव मिला। इस तरह के मैचों से लड़कों को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल की जरूरतों के बारे में पता चला और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा।’

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई