Badminton: BWF विश्व चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर में वांग से भिड़ेंगी सिंधू, सात्विक-चिराग की इनसे होगी टक्कर

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

अब क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए इस 16वीं वरीय भारतीय जोड़ी का सामना हांगकांग के तांग चुन मान और त्से यिंग सुएट की पांचवीं वरीय जोड़ी से होगा।

Singapore Open 2025: सिंधु-प्रणय हुए बाहर, सात्विक-चिराग | Subkuz

विस्तार

भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने एक बार फिर अंतिम क्षण में मिली बढ़त की बदौलत बुधवार को मलयेशिया की लेत्शाना करुपाथेवन को हराकर बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के महिला एकल प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू ने पहले गेम में 12-18 से पिछड़ने के बावजूद वापसी करते हुए दुनिया की 40वें नंबर की खिलाड़ी लेत्शाना को 42 मिनट में 21-19, 21-15 से शिकस्त दी। अब उनका सामना चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त वांग झी यि से होगा।
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने इसके बाद शानदार प्रदर्शन करते हुए चीनी ताइपे के यांग पो हान और लियू कुआंग हेंग को 22-20, 21-13 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने आयरलैंड के जोशुआ मैगी और मोया रयान की जोड़ी को महज 35 मिनट में 21-11, 21-16 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

अब क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए इस 16वीं वरीय भारतीय जोड़ी का सामना हांगकांग के तांग चुन मान और त्से यिंग सुएट की पांचवीं वरीय जोड़ी से होगा। सिंधू मंगलवार को पहले दौर के मैच में बुल्गारिया की कालोयाना नलबांटोवा के खिलाफ कुछ मुश्किलों से जूझ रही थीं। और लेत्शाना के खिलाफ भी उन्हें लय हासिल करने में दिक्कत हुई। वह शुरू में मलयेशियाई खिलाड़ी को दबाव में नहीं ला सकीं और पिछड़ती रहीं। पर अंत में वापसी करने में सफल रहीं।

लेत्शाना आक्रामक शुरुआत की जिससे सिंधू 1-4 से पीछे हो गईं। मलयेशियाई खिलाड़ी ने दबदबा कायम रखते हुए अपने ‘डाउन-द-लाइन स्मैश’ और तेज ‘नेट प्ले’ से ब्रेक तक 11-8 की बढ़त बना ली। तकनीकी और शारीरिक रूप से मजबूत लेत्शाना के आक्रामक खेल ने सिंधू की अनिरंतरता को उजागर कर दिया। भारतीय खिलाड़ी पिछड़ती रहीं। मलयेशिया की खिलाड़ी 18-12 के स्कोर पर नियंत्रण बनाए थीं। पर यहीं सिंधू ने वापसी की।

उन्होंने लगातार छह अंक बनाकर स्कोर 18-18 से बराबर कर दिया जिसमें लेत्शाना की एक गलती का भी उन्हें फायदा मिला। मलयेशियाई खिलाड़ी दबाव में एक स्मैश वाइड कर बैठीं। फिर सिंधू ने 19-19 के स्कोर पर संयम बनाए रखा और एक बेहतरीन स्मैश लगाकर ‘गेम प्वाइंट’ हासिल किया। मैच में पहली बार सिंधू आगे निकलीं।

भारतीय खिलाड़ी ने बैकलाइन पर लेत्शाना की कमजोर प्रतिक्रिया से अंक हासिल किया। उन्होंने फिर प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी के एक और शॉट को लंबा भेजने से गेम अपने नाम कर लिया। सिंधू ने फिर दूसरे गेम में भी यही लय जारी रखते हुए 5-1 से बढ़त हासिल कर ली। मलयेशियाई खिलाड़ी को अपनी गति बनाए रखने में मुश्किल हो रही थी जिससे सिंधू 7-3 के बाद 9-5 से आगे हो गईं। हालांकि बैकलाइन पर सिंधू कुछ गलतियां भी कर बैठीं। पर एक नेट कॉर्ड विनर से वह 10-6 से आगे हो लीं।

इसके बाद सिंधू पूरी तरह से नियंत्रण में दिख रही थीं। उनके स्मैश में विविधता से मलयेशियाई खिलाड़ी परेशान हो गईं। पर भारतीय खिलाड़ी ने सात मैच प्वाइंट हासिल कर लिए और फिर मलयेशियाई खिलाड़ी के गलत फोरहैंड से मैच जीत लिया। पुरुष युगल में सात्विक और चिराग ने अपनी आक्रामक क्षमता का प्रदर्शन करते हुए बैककोर्ट से कुछ जबरदस्त स्मैश लगाए। हालांकि भारतीयों ने सर्विस में कई गलतियां कीं। पहले गेम के ब्रेक तक दोनों जोड़ियां बराबरी पर थीं। पर भारतीय जोड़ी शिकंजा कसते हुए 20-16 से चार अंक की बढ़त बना ली।

हालांकि ताइपे की जोड़ी ने लगातार चार अंक हासिल किए जिससे स्कोर 20-20 से बराबर हो गया। फिर चिराग ने वापसी की जिससे भारतीय जोड़ी को एक और गेम प्वाइंट मिला। इस बार उन्होंने बिना कोई गलती किए पहला गेम 22-20 से जीत लिया। दूसरे गेम में भारतीयों ने 6-3 की बढ़त बना ली। लेकिन लियू और यांग ने मुश्किलें बढ़ा दीं। फिर ब्रेक तक सात्विक और चिराग दो अंक की बढ़त बनाने में कामयाब रहे। ब्रेक के बाद भारतीयों ने लगातार कई अंक जीतकर 16-10 की बढ़त बना ली। सात्विक और चिराग ने एक महत्वपूर्ण रेफरल जीतकर सात मैच प्वाइंट हासिल किए और जल्द ही मैच अपने नाम कर लिया।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई