Haatak Motion Poster Out Now: बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा की अपकमिंग क्राइम-थ्रिलर फिल्म ‘हाटक’ का पोस्टर रिलीज हो गया है। अजय के शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अदा एक्शन करती नजर आएंगी।

विस्तार
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा अब नए अवतार में फिल्मी पर्दे पर दिखने वाली हैं। ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म से चर्चाओं में आईं अभिनेत्री अदा शर्मा अब एक्शन करते हुए अपनी नई फिल्म ‘हाटक’ में नजर आएंगी। अदा की इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है जिसमें वो हाथ में बंदूक पकड़े खतरनाक अंदाज में नजर आ रही हैं। अदा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा- ‘हाटक- एक डकैती, बिना रहम के। शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। आप सबका आशीर्वाद चाहिए।’ इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी है इस फिल्म का अजय के शर्मा निर्देशन करेंगे।