Nainital News: लापरवाही के चलते खतरे में डाली जान पर्यटकों ने, ग्रामीणों ने बचाया

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

VIDEO: बालोद में पुल पार करने के दौरान बहे 2 युवक, लोगों ने बचाई जान, सिया  देवी पर्यटन स्थल की घटना

रामनगर में हुई बारिश के चलते बुधवार को क्यारी गांव स्थित खिचड़ी नदी का जलस्तर कई गुना बढ़ गया। वहीं इसी दौरान एक रिजॉर्ट में जा रहे पर्यटकों की कार नदी के बहाव में फंस गई। स्थानीय लोगों ने पर्यटकों को बमुश्किल कार से सुरक्षित निकाला।

मानसून सीजन के चलते रामनगर के आसपास के नदियों व बरसाती नालों का जलस्तर कई गुना बढ़ गया है। बुधवार दोपहर में हुई बारिश से खिचड़ी नदी उफान पर आ गई। ग्रामीण विनोद बधानी ने बताया कि क्यारी स्थित एक रिजॉर्ट में जाने के लिए पर्यटकों ने पानी का जलस्तर देखे बिना कार नदी में उतार दी। नदी के बीच पहुंचते ही स्कॉर्पियो पानी के बहाव में बहने लगी। स्थानीय ग्रामीणों ने लोगों को कार से सुरक्षित बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि करीब दो घंटे बाद पानी का जलस्तर कम हुआ जिसके बाद ट्रैक्टर की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला गया।

 

सबसे ज्यादा पड़ गई