Morena News: बानमौर औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सर्जिकल कॉटन की फैक्ट्री जल कर खाक

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

बानमौर औद्योगिक क्षेत्र की एक सर्जिकल कॉटन फैक्ट्री में बुधवार देर रात अचानक आग भड़क उठी। हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ, जिससे गोदाम में रखी तैयार कॉटन जलकर राख हो गई।Morena Fire broke out in cotton factory due to short circuit loss of about  1.5 crores : Morena News : कॉटन फैक्‍ट्री में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग,  करीब डेढ़ करोड़ का नुकसान

आग लगने की सूचना पर बानमौर और मुरैना से दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फैक्ट्री के मालिक दिनेश गोयल (निवासी आगरा, उत्तर प्रदेश) ने बताया कि बिजली शॉर्ट सर्किट के बाद गोदाम में आग लग गई थी। सूचना मिलते ही बिजली विभाग ने सप्लाई बंद की और इसके बाद दमकल ने आग बुझाने का काम शुरू किया।

औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष संजय शर्मा के मुताबिक, जाम और फ्लाईओवर की कमी के कारण दमकल देर से पहुंची, जिससे व्यापारी को भारी नुकसान झेलना पड़ा। उन्होंने बताया कि बानमौर औद्योगिक क्षेत्र मुरैना मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर है और अक्सर जाम की समस्या रहती है। इसी वजह से दमकल को मौके पर पहुंचने में लगभग एक घंटे की देरी हुई।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई