Firozabad News: चाचा की तेरहवीं में भतीजे ने की मारपीट, सामान फेंका

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

UP: जमीनी विवाद में भतीजे ने की चाचा की हत्या, मृतक का भाई और आरोपी फरार -  Nephew kills uncle in land dispute in UP brother of deceased and accused  absconding lclcn -

शिकोहाबाद। चाचा की तेरहवीं के दौरान दो भाइयों में विवाद हो गया। एक भाई ने दूसरे भाई के साथ मारपीट कर दी। साथ ही तेरहवीं का सामान भी फेंक दिया। पीड़ित ने थाना नसीरपुर में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

नसीरपुर क्षेत्र के गांव नगला लोकमन निवासी रुस्तम सिंह के चाचा की तेरहवीं 24 अगस्त को थी। कार्यक्रम चल रहा था। तेरहवीं में लोग शामिल होने के लिए आए हुए थे। आरोप है कि तभी रात साढ़े 10 बजे करीब सगा भाई अमर सिंह वहां आ गया। उसने तेरहवीं के कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न कर दिया। साथ ही तेरहवीं का सामान भी फेंक दिया। जब उसका विरोध किया, तो उसने लात-घूसों से पीटा। बीचबचाव करने के लिए पीड़ित का भतीजा राजेश एवं राजेश की पत्नी राधा आए, तो उनको भी मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सबसे ज्यादा पड़ गई