अलवर – कठूमर थाना क्षेत्र के दूदेरी गांव में सोमवार रात ठेकेदार मोहित चौधरी पर घात लगाकर हमला कर दिया गया। घर लौटते समय रास्ते में घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन्हें रोककर मारपीट की और देसी कट्टे की नोक पर सोने की चेन व करीब 50 हजार रुपये नकद लूट लिए।![]()
गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
हमले में मोहित चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर में गहरी चोट आने पर करीब 32 टांके लगे। फिलहाल उन्हें अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
बदमाशों के नाम आए सामने
ग्रामीणों के अनुसार, वारदात में प्रशांत, रूप सिंह और प्रवीण नामक युवक शामिल थे। आरोप है कि तीनों ने पहले पीड़ित के साथ मारपीट की और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
मोहित के भाई अंकित चौधरी ने आरोप लगाया कि पुलिस घटनास्थल पर मौजूद होने के बावजूद मामले को दबाने की कोशिश कर रही है और आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
फिलहाल वारदात को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।