Alia Bhatt: रणबीर-आलिया की बेटी राहा बनीं फोटोग्राफर, खींची मां की ऐसी खूबसूरत तस्वीर

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Raha Clicked Alia’s Photo: रणबीर-आलिया की लाडली राहा छोटी सी उम्र में ही एक फेमस स्टारकिड हैं। अक्सर राहा की तस्वीरें सामने आती रहती हैं। अब राहा फोटोग्राफर बन गई हैं।

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt: नीली आंखें-क्यूट सी स्माइल, रणबीर की गोद में बेटी  राहा, पहली बार दिखाया चेहरा - ranbir kapoor alia bhatt reveals daughter raha  kapoor face kapoor khandan Rishi ...

विस्तार

आलिया भट्ट की ही तरह उनकी लाडली राहा भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। अब अपनी मां आलिया के लिए ढाई साल की उम्र में ही राहा फोटोग्राफर बन गई हैं। उन्होंने आलिया के वर्कआउट के दौरान की तस्वीर क्लिक की है, जो अब आलिया के ट्रेनर ने शेयर की है।

आलिया के ट्रेनर ने शेयर की फोटो
आलिया भट्ट के जिम ट्रेनर करण साहनी ने अपने इंस्टाग्राम पर आलिया के वर्कआउट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें आलिया के साथ करण भी नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करण ने आलिया की तारीफ करते हुए लिखा कि उन्होंने 40 मिनट का एक पुल एक्सरसाइज का सेशन कंपलीट किया। इसके बाद करण ने अपनी पोस्ट में लिखा कि दूसरी फोटो को राहा ने क्लिक किया है। उन्होंने कहा कि देखें राहा की फोटोग्राफी स्किल्स।

प्राइवेसी तोड़ने को लेकर आलिया ने जताई थी नाराजगी
हाल ही में आलिया ने प्राइवेसी को लेकर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने उनके घर के कुछ वीडियो-फोटोज लीक होने पर लताड़ लगाई थी। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा था कि किसी को भी किसी के घर की प्राइवेट फोटोज-वीडियोज को शेयर करने का अधिकार नहीं है, इसे कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। जरा सोचिए अगर आपके घर की ऐसी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी जाएं, तो क्या आप बर्दाश्त कर सकेंगे?

2022 में आलिया ने रणबीर से की शादी
आलिया भट्ट ने अप्रैल 2022 में अभिनेता रणबीर कपूर से शादी की थी। इसके बाद उसी साल 6 नवंबर को आलिया ने राहा को जन्म दिया था और कपल पहली बार पेरेंट बना था। शादी से पहले आलिया-रणबीर ने एक-दूसरे को काफी वक्त तक डेट भी किया था।

आलिया का वर्कफ्रंट
अगर आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की अगली फिल्म यशराज के स्पाई यूनिवर्स की ‘अल्फा’ है, जिसमें उनके साथ बॉबी देओल और शरवरी वाघ भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ भी है। इसमें वो पति रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई