यूपी: लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर ई रिक्शा में युवती से दुष्कर्म करने की कोशिश, चंगुल से भाग निकली युवती

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

लखनऊ, उत्तर प्रदेश – कुशीनगर की 21 वर्षीय युवती के साथ लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर एक ई-रिक्शा चालक और उसके दो साथियों ने दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती ने साहस दिखाते हुए खुद को उनके चंगुल से छुड़ाया और हाईवे पर दौड़ पड़ी। एक राहगीर ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद 17 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।Another attempt of brutality on e-rickshaw in Lucknow frightened girl  jumped from the moving vehicle लखनऊ में ई-रिक्शे पर फिर हैवानियत की कोशिश,  घबराई युवती चलती गाड़ी से कूदी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan

📍 घटना का विवरण:

  • पीड़िता 24 अगस्त की रात वैशाली एक्सप्रेस से बाराबंकी स्टेशन पर उतरी थी।
  • तिवारीगंज जाने के लिए उसने एक ई-रिक्शा लिया, जिसमें पहले से दो युवक बैठे थे।
  • सफेदाबाद ओवरब्रिज पर चालक ने रिक्शा रोककर पर्दा गिराया और युवती से छेड़छाड़ शुरू की।
  • युवती ने हिम्मत दिखाते हुए रिक्शा से कूदकर हाईवे पर दौड़ लगाई।

👮‍♂️ पुलिस कार्रवाई:

  • सीओ सिटी हर्षित चौहान के अनुसार, CCTV फुटेज की मदद से संदिग्ध ई-रिक्शा की पहचान की गई।
  • शहर कोतवाली और क्राइम ब्रांच की टीम ने जहांगीराबाद थाना क्षेत्र से अनिकेत कुमार उर्फ सौरभ, अंशू कश्यप, और लवकुश बेड़िया को गिरफ्तार किया।
  • तीनों आरोपी घटना के समय शराब के नशे में थे।
  • युवती का बैग बरामद हुआ जिसमें ₹960 और शैक्षणिक प्रमाणपत्र थे।

🧠 सामाजिक संदेश:

यह घटना दर्शाती है कि साहस और सतर्कता से कई बार बड़ी अनहोनी को टाला जा सकता है। साथ ही यह ज़रूरी है कि महिलाओं की सुरक्षा, खासकर सार्वजनिक परिवहन में, प्राथमिकता बने। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई सराहनीय है, लेकिन ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए सख्त निगरानी और जागरूकता भी ज़रूरी है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई