
हाफिजगंज। थाना क्षेत्र के गांव निवासी शिक्षिका के ससुर ने मंगलवार को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्रवधू थाना हाफिजगंज के एक गांव के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है। वह जब स्कूल आती-जाती है, तब कुछ मनचले अश्लील कमेंट कर उसके साथ छेड़खानी करते हैं। आरोप है कि किसी तरह युवकों ने मोबाइल फोन लेकर उनकी पत्रवधू को परेशान करने लगे । जानकारी होने पर पुलिस से शिकायत की। थाना पुलिस ने युवक अजय, अंशु, अर्पित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर की है। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि इस मामले में युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सभी की तलाश की जा रही है।