UP: शाहजहांपुर में चार साल के बेटे को जहर देकर कारोबारी ने पत्नी के साथ दी जान, बेड पर मिला मासूम का शव

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश – रोज़ा थाना क्षेत्र की दुर्गा एन्कलेव कॉलोनी में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। हैंडलूम कारोबारी सचिन ग्रोवर, उनकी पत्नी शिवांगी, और चार वर्षीय बेटे फतेह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।Shahjahanpur Family Suicide Case: 4 साल के मासूम बेटे को दिया जहर, फिर फंदे से झूल गए पति-पत्नी, कारोबारी ने क्यों उठाया ये खौफनाक कदम? | Shahjahanpur Family Suicide Case ...

📍 घटनास्थल पर क्या मिला:

  • सचिन और शिवांगी के शव अलग-अलग कमरों में फंदे से लटके मिले।
  • मासूम बेटे का शव बेड पर पड़ा मिला, मुंह से झाग निकल रहे थे — आशंका है कि उसे ज़हर दिया गया।
  • मौके पर पहुंची पुलिस को सचिन के मोबाइल में 33 पन्नों का सुसाइड नोट मिला जिसमें आर्थिक तंगी और कर्ज का ज़िक्र है।

🏠 पारिवारिक पृष्ठभूमि:

सचिन का मोहनगंज में “पानीपत हैंडलूम” नाम से शोरूम था। वे अपने दो भाइयों रोहित और मोहित के साथ एक ही मकान में रहते थे। घटना के दिन मोहित के बेटे का नामकरण समारोह था, जिससे सुबह घर में हलचल थी और घटना का पता चला।

👮‍♂️ पुलिस जांच:

एसपी और सीओ ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। कॉलोनी में मातम पसरा हुआ है और लोग इस त्रासदी से स्तब्ध हैं।

 

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई