Aaryavir Sehwag: सहवाग के बेटे आर्यवीर ने गिल को धोनी और रोहित से बेहतर बताया, पर इन्हें चुना सर्वश्रेष्ठ बैटर

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

आर्यवीर के सामने गिल की तुलना रोहित और धोनी के अलावा अभिषेक शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन से हुई, लेकिन आर्यवीर ने हर जगह गिल को ही तवज्जो दी।

Virender Sehwag Son Aaryavir Makes Huge Remark, says Shubman Gill Better Than Rohit-Dhoni But Not Virat Kohli

पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने हाल ही में एक बयान देकर क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया है। महज 17 साल के आर्यवीर इस समय दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2025) में खेल रहे हैं, जहां उन्हें सेंट्रल दिल्ली किंग्स टीम ने आठ लाख रुपये में खरीदा है। अभी क्रिकेट के शुरुआती दौर में ही उन्होंने ऐसा बयान दिया है, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

Virender Sehwag Son Aaryavir Makes Huge Remark, says Shubman Gill Better Than Rohit-Dhoni But Not Virat Kohli

दरअसल, एक इंटरैक्टिव सेशन के दौरान आर्यविर को ‘दिस और दैट’ (This or That) नाम का गेम खेलने को कहा गया। इसमें उन्हें अलग-अलग दिग्गज खिलाड़ियों के बीच चुनाव करना था। इसी क्रम में जब उन्हें शुभमन गिल और अन्य खिलाड़ियों के बीच फैसला लेना पड़ा तो उन्होंने बिना झिझके गिल का नाम लिया। खास बात यह रही कि आर्यवीर ने शुभमन गिल को एमएस धोनी और रोहित शर्मा से बेहतर बताया। यह फैसला चौंकाने वाला था क्योंकि धोनी भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं और रोहित शर्मा मौजूदा समय में वनडे में भारतीय टीम के कप्तान हैं और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार है। उनके नाम तीनों फॉर्मेट में कई बड़ी उपलब्धियां दर्ज हैं।

Virender Sehwag Son Aaryavir Makes Huge Remark, says Shubman Gill Better Than Rohit-Dhoni But Not Virat Kohli

आर्यवीर के सामने गिल की तुलना रोहित और धोनी के अलावा अभिषेक शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन से हुई, लेकिन आर्यवीर ने हर जगह गिल को ही तवज्जो दी। इसके बाद 17 साल के आर्यवीर ने शुभमन गिल पर विराट कोहली को तरजीह दी। इतना ही नहीं, आर्यवीर ने कोहली को सचिन तेंदुलकर पर भी तरजीह दी। उन्होंने कोहली को अपने दौर का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया और उनके साथ खेलने की इच्छा भी जाहिर की। उन्होंने कहा कि भले ही सचिन तेंदुलकर को उनके पिता वीरेंद्र सहवाग की पहली पसंद माना जाता है, लेकिन उनके लिए इस दौर के सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली ही हैं।

Virender Sehwag Son Aaryavir Makes Huge Remark, says Shubman Gill Better Than Rohit-Dhoni But Not Virat Kohli
उन्होंने कहा, ‘अगर रिटायर्ड खिलाड़ियों की बात होती, तो मैं सचिन तेंदुलकर को चुनता, लेकिन मैंने विराट कोहली को चुना क्योंकि वह मेरे दौर के सबसे महान बल्लेबाज हैं। मेरा सपना है कि अगर मुझे आईपीएल में जल्द ही खेलने का मौका मिले, तो मैं विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करूं।’ आर्यवीर का यह चुनाव उनके क्रिकेटिंग नजरिये को दर्शाता है। एक तरफ जहां उन्होंने शुभमन गिल को भविष्य का बड़ा खिलाड़ी मानते हुए धोनी और रोहित जैसे सितारों से ऊपर रखा, वहीं दूसरी ओर उन्होंने विराट कोहली को अपने समय का सबसे महान बल्लेबाज घोषित किया। उनके इस बयान पर क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा तेज हो गई है। कुछ लोग इसे युवा खिलाड़ी की अपनी राय मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे क्रिकेट की परंपरागत महानताओं से तुलना करने पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
Virender Sehwag Son Aaryavir Makes Huge Remark, says Shubman Gill Better Than Rohit-Dhoni But Not Virat Kohli
आर्यवीर का नाम दिल्ली प्रीमियर लीग की नीलामी में चर्चा में आया था। वह अपनी पिता की तरह दाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज हैं। उन्होंने कई एज ग्रुप टूर्नामेंट में दिल्ली की टीम का प्रतिनिधित्व किया है और भारतीय अंडर-19 टीम का भी हिस्सा हैं। उनके अब तक के उल्लेखनीय प्रदर्शनों में से एक है 2024-25 कूच बिहार ट्रॉफी में खेली गई 297 रनों की मैराथन पारी, जो उस सीजन का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी था। आर्यवीर सहवाग ने 2024 में अपने अंडर-19 विनू मांकड़ ट्रॉफी डेब्यू में भी प्रभावित किया था, जहां उन्होंने मणिपुर के खिलाफ 49 रन बनाए थे। सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने अब तक डीपीएल 2025 में आठ मैच खेले हैं। इनमें से टीम ने पांच मैच जीते हैं और 11 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। हालांकि, इस सीजन में आर्यवीर को अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।
SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई