बिहार के दरभंगा में दिनदहाड़े हंगामा: कई हत्याओं का आरोपी पिस्टल लहराते फरार, तस्वीर वायरल; इलाके में दहशत

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

दरभंगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर में शुक्रवार को टेम्पो स्टैंड को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि कुख्यात अपराधी चंदन दास ने मौके पर पहुंचकर कमर से पिस्टल निकाल लिया और गाली-गलौज के साथ मारपीट करने लगा।

रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के घर के सामने हुआ विवाद

घटना रिटायर्ड पुलिस अधिकारी रामचंद्र चौधरी के घर के सामने हुई। उन्होंने बताया कि दोनार गुमटी से लेकर दिलावरपुर मंदिर तक अवैध टेम्पो स्टैंड बना दिया गया है। उनके गेट के सामने करीब आधा दर्जन टेम्पो खड़े कर दिए गए थे। जब उन्होंने विरोध किया तो टेम्पो चालकों ने चंदन दास को बुला लिया।

जैसे ही चंदन मौके पर पहुंचा, उसने पिस्टल निकालकर दहशत फैलाना शुरू कर दिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया।बिहार के दरभंगा में दिनदहाड़े फायरिंग, चार लोगों को मारी गोली दो की मौत, दो की हालत गंभीर | BIHAR Four people were shot dead in broad daylight in Darbhanga death of

पुलिस पहुंचने से पहले फरार

घटना की सूचना डायल 112 और सदर थाना पुलिस को दी गई। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही चंदन दास फरार हो गया। उसका पिस्टल लहराने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गंभीर मामलों का आरोपी

गौरतलब है कि चंदन दास का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उसके खिलाफ दरभंगा के कई थानों में हत्या समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। वह कई बार जेल जा चुका है और वर्तमान में जमानत पर बाहर है।

उस पर पहले भी दोनार चौक स्थित डॉ. नीरज प्रसाद के हेरिटेज अस्पताल में बम ब्लास्ट करने का आरोप लग चुका है। उस मामले में तत्कालीन एसएसपी एम.आर. नायक ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

पुलिस की जांच जारी

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई