Kunickaa Sadanand: ‘सलमान का सपोर्ट करने पर मिली थी मौत की धमकी’, बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट कुनिका का खुलासा

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Kunickaa Sadanand On Big Boss 19: टीवी से लेकर फिल्मों तक का हिस्सा रह चुकीं कुनिका सदानंद अब टीवी के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शोज में से एक बिग बॉस 19 का हिस्सा बनी हैं। बिग बॉस के घर में जाने से पहले कुनिका ने अपनी रणनीति और गेम प्लान पर की बात।

Big Boss 19 Contestant Kunickaa Sadanand Shares Her Strategy For Game Talks When She Support Salman Khan

विस्तार

बिग बॉस 19 का आगाज हो चुका है। शो की कंटेस्टेंट बनीं कुनिका सदानंद का कहना है कि घर में मेरे लिए सबसे मुश्किल अपने इमोशंस पर कंट्रोल रखना होगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो हमेशा से ही अपनी बेबाक राय रखती हैं और बिग बॉस के घर में भी वो अपनी असली पर्सनालिटी को बनाए रखेंगी। जानिए अमर उजाला से बातचीत में कुनिका ने अपनी रणनीति और बिग बॉस के घर के बारे में और क्या कुछ बताया।

बिग बॉस में आपके लिए सबसे मुश्किल चुनौती क्या होगी? इमोशनली यह शो आपको कैसे परखेगा?

मेरे लिए बिग बॉस का सबसे मुश्किल हिस्सा होगा इमोशंस को कंट्रोल करना। घर का काम, खाना बनाना, सफाई करना, टास्क करना, इन सबमें मुझे कभी कोई दिक्कत नहीं रही है। यह सब मैं आसानी से कर सकती हूं। लेकिन इमोशंस, यह मेरी सबसे बड़ी कमजोरी भी हो सकती है और सबसे बड़ी ताकत भी। मुझे वहां रहकर अपने इमोशंस को जीतना है। मुझे लगता है कि यही मेरी सबसे बड़ी परीक्षा होगी।

Big Boss 19 Contestant Kunickaa Sadanand Shares Her Strategy For Game Talks When She Support Salman Khan
आप अपनी बेबाक राय के लिए जानी जाती हैं, इसी वजह से विवादों में भी रही हैं। घर के अंदर भी यही बेबाक अंदाज रहेगा?

मैंने पहले भी कहा है और अब भी कह रही हूं, मैं आउटस्पोकन हूं और मैं हमेशा अपनी असली शख्सियत रहूंगी। यह बहुत देर से बनी हुई आदत है। अब तो जैसे प्लास्टर ऑफ पेरिस होता है, उसी तरह मेरी पर्सनैलिटी भी मजबूत हो चुकी है। मुझे बदलना अब नामुमकिन है। झगड़ों से भागने या डरने वालों में से नहीं हूं, लेकिन हां, बिना वजह विवाद खड़ा करने वालों में भी नहीं हूं।

 

घर के अंदर लड़ाइयों और झगड़ों को आप कैसे हैंडल करेंगी?

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई