Meerut Weather: रात को बारिश, सुबह फिर काले बादल, 25 अगस्त तक 111 मिमी बरसात, दो दिन राहत के आसार

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

मेरठ में रविवार रात हुई बारिश के बाद सोमवार सुबह से फिर आसमान पर बादल छा गए। अब तक 111 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले दो दिन हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और तापमान में गिरावट आएगी।

Meerut Weather:Rain Changes Weather in Meerut: 111 mm Rainfall Recorded Till August 25, More Showers Expected

मेरठ में मौसम का मिजाज लगातार बदला हुआ है। रविवार की देर रात हुई बारिश के बाद सोमवार की सुबह से आसमान पर काले बादल छाए रहे। हवा की रफ्तार बढ़ने से गर्मी और उमस से राहत मिली है।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की वेधशाला प्रभारी अशोक गुप्ता के अनुसार, 25 अगस्त तक जिले में करीब 111 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। सोमवार सुबह 8:30 बजे तक 4 मिमी बारिश दर्ज हुई। उन्होंने बताया कि आने वाले दो दिन तक 25 से 30 मिमी तक बारिश हो सकती है।

वहीं, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि अगले दो दिन तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है। कहीं-कहीं अधिक और कहीं कम बारिश हो सकती है। हवा की गति भी 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने का अनुमान है।

बारिश के चलते प्रदूषण के स्तर में कमी आएगी और तापमान भी सामान्य से नीचे जाएगा। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

मेरठ में आज का दिनमान व मौसम
तापमान 25.4°C
न्यूनतम: 24.5°
उच्चतम: 27.6°
सूर्योदय  05:53 am
सूर्यास्त 06:49 pm
हवा की गति -24.1 km/h
आर्द्रता -98%
बारिश की संभावना -49%
चंद्रोदय -7:38pm
चंद्रास्त – 7:59 pm
NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई