Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Baaghi 4 Trailer Launch: टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ 5 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी, लेकिन उससे पहले अब फिल्म के ट्रेलर को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है।

baaghi 4 trailer launch event tiger shroff sanjay dutt hernaaz kaur release date action update

विस्तार

बॉलीवुड के सबसे चर्चित एक्शन फ्रेंचाइजी बागी की चौथी किस्त का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से है। टाइगर श्रॉफ अपने दमदार स्टंट्स और हाई-ऑक्टेन एक्शन के लिए जाने जाते हैं। अब उनकी अपकमिंग फिल्म ‘बागी 4’ को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि इसका ट्रेलर कब लॉन्च होगा और किस अंदाज में दर्शकों के सामने इसे पेश किया जाएगा।

भव्य कार्यक्रम में होगा ट्रेलर लॉन्च
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ‘बागी 4’ का ट्रेलर 30 अगस्त 2025 को एक बड़े इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। खास बात यह है कि फिल्म की रिलीज डेट यानी 5 सितंबर 2025 से सिर्फ एक हफ्ते पहले यह ट्रेलर सामने आएगा। यानी ट्रेलर लॉन्च के साथ ही फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी।

‘बागी 4’ का गाना ‘बहली सोहनी’ हुआ रिलीज
एक दिन पहले ही टाइगर श्रॉफ ने ‘बागी 4’ के लेटेस्ट गाने ‘बहली सोहनी’ को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘जब धड़कन कम हो जाती है… और वाइब हिट हो जाता है.. यह अब केवल संगीत नहीं है – यह ‘बहली सोहनी’ है।

‘बागी 4’ के बारे में
पांच साल के ब्रेक के बाद ‘बागी’ फ्रैंचाइजी अपनी चौथी किस्त लेकर आ रही है। इस बार फिल्म में भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा। साजिद नाडियावाला की इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा सोनम बाजवा, हरनाज संधू और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन ए. हर्ष ने किया है। जबकि फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई