शिकोहाबाद के नगला खंगर क्षेत्र में एक महिला पर ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर फर्जी परिवार रजिस्टर तैयार कराने का आरोप लगा है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने इस मामले में दो ग्राम विकास अधिकारियों और महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला क्या है?
गांव लोहरई निवासी ऋषिकांत ने शिकायत में बताया कि सरला देवी नाम की महिला ने उसके खिलाफ परिवार न्यायालय में एक वाद दाखिल किया है। इस वाद के दौरान उसने दो अलग-अलग परिवार रजिस्टर की प्रतियां प्रस्तुत कीं।
पहली नकल ग्राम पंचायत लोहरई के तत्कालीन सचिव एवं ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मण सिंह द्वारा तैयार की गई, जबकि दूसरी वर्तमान सचिव विवेक कुमार की ओर से बनाई गई। शिकायतकर्ता का आरोप है कि दोनों नकलों में स्पष्ट अंतर है और यह महिला तथा दोनों अधिकारियों की मिलीभगत का नतीजा है।
न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट
पीड़ित ऋषिकांत ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद कोर्ट के निर्देश पर नगला खंगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और दस्तावेजों की सत्यता की तस्दीक की जा रही है।