Kanpur: फूट-फूट कर रोया पिता, बोला- जानवरों की तरह बेटी को पीटता था, सड़क पर शव रखकर हंगामा, पढ़ें पूरा मामला

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बारासिरोही में शुक्रवार को विवाहिता पूजा तिवारी का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है।Kanpur Father Cried Bitterly Said He Used To Beat Daughter Like Animal  Created Ruckus By Keeping Body On Road - Amar Ujala Hindi News Live - Kanpur :फूट-फूट कर रोया पिता, बोला- जानवरों

परिजनों का हंगामा

पति की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए मायके पक्ष ने शनिवार को केशवपुरम स्थित अशोक वाटिका चौराहे पर शव रखकर प्रदर्शन किया। इस दौरान मृतका के परिजनों की पुलिस से झड़प भी हुई। मृतका के चाचा राहुल ने तो खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह की धमकी दे डाली। आक्रोशित भीड़ ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।

पिता का दर्द

स्वरूप नगर थाने में होमगार्ड के पद पर तैनात मृतका के पिता रामप्रसाद तिवारी ने रोते हुए आरोप लगाया कि उनकी बेटी को उसके पति हिमांशु लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। पिता का कहना है कि जिस दिन घटना हुई, उसी सुबह पूजा ने वीडियो कॉल पर बताया था कि पति ने बुरी तरह पीटा है। कुछ घंटे बाद उसका शव फंदे पर लटकता मिला।

पुलिस कार्रवाई

पुलिस पर आरोप है कि तहरीर देने के बाद भी कार्रवाई में लापरवाही बरती गई। हालांकि एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने बताया कि मृतका के सास, ससुर और देवर को हिरासत में ले लिया गया है। फरार पति हिमांशु की तलाश जारी है और उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई