उदयपुर शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात बड़ी चोरी की वारदात सामने आई। मंगलम रेजिडेंसी के आर्चिड अपार्टमेंट में चार नकाबपोश चोरों ने दो सूने फ्लैटों को निशाना बनाया और लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवर व नकदी लेकर फरार हो गए।
घटना 18 अगस्त की रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि चारों आरोपी दीवार फांदकर अपार्टमेंट में दाखिल हुए। इसके बाद वे औजारों के साथ सीधे तीसरी और सातवीं मंजिल पर पहुंचे और ताले तोड़कर करीब एक घंटे तक दोनों फ्लैटों का सामान खंगालते रहे। इस दौरान उन्होंने आभूषण और कैश समेटकर आसानी से भाग निकले।
फुटेज में चोर पूरी तरह मुंह ढके और हथियारों से लैस नजर आ रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि उन्हें पहले से जानकारी थी कि फ्लैट खाली पड़े हैं, जिससे किसी अंदरूनी व्यक्ति की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता।
वारदात के बाद अपार्टमेंट निवासियों में दहशत फैल गई है। एक फ्लैट मालिक ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है और सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान के लिए फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऊंची इमारतों में पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम न होने के कारण इस तरह की घटनाएं आसानी से अंजाम दी जा सकती हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।