Govinda-Sunita Divorce: तलाक की खबरों के बीच गोविंदा की बहन ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘हर घर में अनबन होती है’

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Govinda-Sunita: इन दिनों एक बार फिर गोविंदा और पत्नी सुनीता के तलाक की खबरें जोरों पर हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सुनीता ने तलाक की अर्जी दाखिल की है। अब इस पूरे मामले पर गोविंदा की बहन और मैनेजर ने प्रतिक्रिया दी है। जानिए उन्होंने क्या कुछ बताया।

Govinda-Sunita Ahuja Divorce: 'किसी पर हाथ नहीं उठा सकते वह...', गोविंदा के  मैनेजर ने सुनीता आहूजा के आरोपों को किया खारिज | Moneycontrol Hindi

विस्तार

बीते कुछ महीनों से अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें मीडिया में छाई हुई हैं। हालांकि, दोनों की टीम की ओर से हर बार इन खबरों को खारिज किया गया है। अब हाल ही में एक बार फिर दोनों की तलाक की खबरों ने जोर पकड़ा है। दरअसल, हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि सुनीता ने गोविंदा से तलाक के लिए अदालत में याचिका दायर की है और दोनों अलग रह रहे हैं। अब अमर उजाला डिजिटल ने इन खबरों पर गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना और उनके मैनेजर शशि सिन्हा से खास बातचीत की। इस दौरान दोनों ने ही विवाद को पुरानी बातें बताते हुए कहा कि सबकुछ ठीक है और परिवार में किसी तरह की दरार नहीं आई है।

Govinda, wife Sunita Ahuja and their kids bring out their best ethnic  outfits for Diwali special pics | Bollywood - Hindustan Times

बहन बोलीं- हर घर में होती है थोड़ी-बहुत अनबन
गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना तलाक की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि परिवार के अंदर मतभेद होना कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि गोविंदा मेरे लिए बेटे जैसे हैं। बचपन से ही हम सबने उन्हें बहुत प्यार दिया है। मैं आज भी उन्हें वैसे ही देखती हूं। हर घर में कभी-कभी थोड़ी बहुत अनबन हो जाती है, यह जीवन का हिस्सा है। लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि मियां-बीवी के बीच का रिश्ता सबसे खास होता है। उसमें दोनों ही एक-दूसरे को समझकर समस्याओं का हल निकाल लेते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि गोविंदा और सुनीता भी अपने रिश्ते को संभाल लेंगे।

गोविंदा और सुनीता खुद संभाल लेंगे अपना रिश्ता
कामिनी ने आगे कहा कि मैंने हमेशा यह माना है कि रिश्तों के मामलों में बाहरी दखल कम से कम होना चाहिए। जहां तक सलाह-मशविरा की बात है, हम भाई-बहन हमेशा एक-दूसरे से राय लेते रहते हैं। लेकिन अपने रिश्ते को लेकर गोविंदा और सुनीता दोनों ही इतने समझदार हैं कि उन्हें किसी बाहरी मार्गदर्शन की जरूरत नहीं पड़ती। बच्चों की जिम्मेदारियां भी पूरी हो चुकी हैं। बेटा-बेटी दोनों बड़े हो चुके हैं और खुद अपनी जिंदगी संभाल रहे हैं। ऐसे में मुझे यकीन है कि वो दोनों मिलकर ही अपने मुद्दों को सुलझा लेंगे। एक बहन के तौर पर मेरा प्यार और दुआएं हमेशा उनके साथ हैं।

Govinda-Sunita Ahuja divorce: Actor's lawyer addressed speculations; couple  set to celebrate Ganesh Chaturthi together | - Times of India

पुरानी बातें उखाड़ी जा रही हैं, असल में सबकुछ ठीक है: मैनेजर
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने तलाक की खबरों पर साफ कहा कि मीडिया में जो रिपोर्ट्स चल रही हैं, वे पुरानी घटनाओं पर आधारित हैं। उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक है। जैसे पहले रहते थे, वैसे ही अब भी रह रहे हैं। गोविंदा का ऑफिस और घर बिल्कुल आसपास हैं, तो यह कहना कि वे अलग रह रहे हैं, बिल्कुल सही नहीं है। हकीकत यह है कि दोनों साथ ही हैं और जीवन पहले की तरह चल रहा है। यह जो तलाक की खबरें उठाई जा रही हैं, वे असल में पुरानी बातें हैं जिन्हें बार-बार ताजा करके पेश किया जा रहा है। नया कुछ भी नहीं है।

‘फैंस को बहुत जल्द खुशखबरी सुनने को मिलेगी’
मैनेजर ने आगे कहा, ‘इस तरह की अफवाहें परिवार और फैंस दोनों को परेशान करती हैं। मीडिया में आए दिन कुछ न कुछ छपता रहता है और लोग कयास लगाते रहते हैं। लेकिन हमें परिवार को ध्यान में रखकर ही बात करनी चाहिए। 35 साल का यह रिश्ता है, इतनी लंबी साझेदारी को एक झटके में खत्म नहीं किया जा सकता। हमारी कोशिश हमेशा यही रहती है कि किसी तरह की कड़वाहट न आए। छोटी-मोटी बातें हर घर में होती हैं, समय रहते सुलझ भी जाती हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि बहुत जल्द सबकुछ पहले जैसा हो जाएगा। फैंस भी जल्द ही खुशखबरी सुनेंगे।’ कुल मिलाकर, घरवालों का कहना है कि मामला बाहर की दुनिया जितना बड़ा मान रही है, उतना बड़ा नहीं है।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई