Singer KK Birth Anniversary: बॉलीवुड में कई सिंगर ऐसे हैं, जिनकी आवाज आपके दिल और दिमाग पर ऐसा जादू करती है कि आप उसे हमेशा याद रखते हैं। ऐसी ही एक आवाज थे केके। आज इस दिवंगत गायक की जयंती है।

बॉलीवुड में कई ऐसे गायक हुए हैं, जिनके गानों ने हमें प्यार करना सिखाया है, हमें दिल टूटने पर रुलाया है, हमारी दोस्ती को मजबूत बनाया है और कई गानों में अपनी आवाज से हमें सुकून दिया है। ऐसे ही एक गायक हुए हैं केके। इस दुनिया को अलविदा कहने से पहले केके ने हमें हर इमोशन के अलग-अलग गाने दिए हैं। ‘जरा सी दिल में दे जगह तू’ ने हमें प्यार करना सिखाया है, ‘आंखों में तेरी’ ने हमें अपने प्यार की तारीफ करना सिखाया है, ‘यारों दोस्ती’ ने कॉलेज के दिनों में हमारी दोस्ती को और भी मजबूत बनाया है, ‘तड़प तड़प के’ ने हमें ब्रेकअप में रुलाया है, ‘याद आएंगे ये पल’ ने हमें हमारे खूबसूरत पलों को और भी यादगार बनाया है और ‘देसी बॉयज’ ने भाई और बेस्ट फ्रेंड के साथ हमारे मस्ती के पलों में खूब हंसाया है।
इन सभी गानों को केके ने अपनी मखमली आवाज से हमारे अलग-अलग इमोशन का एक हिस्सा बना दिया है। केके की गिनती बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा और हिट गायकों में होती है। 23 अगस्त 1968 को जन्में केके की आज 57वीं जयंती है। इस मौके पर जानते हैं केके ने कैसे शुरू किया अपना सफर और उनके करियर के यादगार गानों के बारे में।

फिल्मों में आने से पहले गाए 3500 जिंगल्स
23 अगस्त 1968 को दिल्ली में एक मलयाली परिवार में जन्मे केके का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नथ है। केक ने माउंट सेंट मेरी स्कूल और किरोणी लाल कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद लगभग छह महीने तक मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम किया। इसके बाद उन्होंने अपने संगीत के प्रति प्यार को जाहिर किया और उसमें ही करियर बनाने का निश्चय किया। केके ने बॉलीवुड और फिल्मों में अपनी शुरुआत करने से पहले तकरीबन 3500 जिंगल्स गाए हैं।
एआर रहमान के संगीत में तमिल फिल्म से की बतौर सिंगर शुरुआत
साल 1994 में केके ने लुई बैंक्स, रंजीत बारोट और लेस्ली लुईस को एक डेमो टेप दिया। केके लेस्ली लुईस को अपना मेंटर मानते थे, जिन्होंने मुंबई में उन्हें उनका पहला जिंगल दिया था। इसके बाद केके ने एआर रहमान के संगीत में 1996 में आई तमिल फिल्म ‘कधल देशम’ फिल्म में गाने से एक गायक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। केके ने अपने करियर में हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में भी गाने गाए हैं।
‘तड़प तड़प के’ से की बॉलीवुड में सोलो सिंगर के तौर पर शुरुआत
अपने पहले सोलो सॉन्ग ‘तड़प तड़प के’ से केके चर्चा में आ गए। उस वक्त ये गाना और केके की आवाज हर ओर गूंजने लगी। इस गाने के लिए केके को पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड का नॉमिनेशन भी मिला। इसके बाद केके ने एक के बाद एक कई सुपरहिट और यादगार गाने गाए। इनमें ‘तू जो मिला’, ‘आशाएं’, ‘ओ हमदम सुनियो रे’, ‘आवारापन बंजारापन’, ‘ओ जाना’, ‘दिल्ली की सर्दी’, ‘गोरी गोरी’, ‘दिलनशीं दिलनशीं’, ‘दिल समंदर’, ‘फितना दिल’, ‘इश्क ने तेरे इश्क ने’, ‘एक नजर में भी प्यार होता है’, ‘अल्लाह हाफिज’, ‘झूम बराबर झूम’, ‘ओ मेरी जान’, ‘अब तो फॉर एवर’, ‘है जुनून’, ‘दिल क्यों ये मेरा’, ‘आईएम इन लव’, ‘देसी बॉयज’, ‘मुझको पहचान लो मैं हूं डॉन’, ‘तुम हो मेरा प्यार’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘लापता’, ‘मत आजमा रे’, ‘तूने मारी इंट्रियां’ जैसे कई सुपरहिट गाने शामिल हैं।

इसी दौरान केके को थोड़ा असहज लगा। परफॉर्मेंस के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। होटल पहुंचकर जब उन्होंने उलझन होने की शिकायत की, तो उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस तरह से 31 मई 2022 को केके की मखमली और दिल को सुकून देने वाली आवाज हमेशा-हमेशा के लिए शांत हो गई।