Zayed Khan: ऋतिक और सुजैन के तलाक पर जायेद ने दी प्रतिक्रिया, बोले- कोई उनके रिश्ते को नहीं समझ सकता

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Zayed Khan On Hrithik-Sussanne: सुजैन खान के भाई और अभिनेता जायेद खान ने अब ऋतिक रोशन और सुजैन खान के रिश्ते व तलाक पर बात की। जानिए उन्होंने ऋतिक को लेकर क्या कुछ बताया।

Mumbai Has Many Distractions': Zayed Khan Opens Up On Sister Sussanne Khan,  Hrithik Roshan's Divorce

विस्तार

किसी समय बॉलीवुड के परफेक्ट कपल माने जाने वाले ऋतिक रोशन और सुजैन खान के तलाक को अब एक दशक से भी ज्यादा का वक्त बीत चुका है। हालांकि, दोनों अपने बेटों की मिलकर परवरिश कर रहे हैं और अक्सर कई मौकों पर साथ भी देखे गए। दोनों अब अपनी-अपनी जिंदगी में खुश हैं। इस बीच अब सुजैन के भाई जायेद खान ने दोनों के रिश्ते पर बात की है। जायेद का कहना है कि उन्हें उम्मीद भी नहीं है कि कोई उन दोनों के रिश्ते को समझ पाएगा।

मैं ऋतिक को सुजैन से भी पहले से जानता हूं
विक्की लालवानी के साथ बातचीत में जायेद ने ऋतिक और सुजैन के रिश्ते पर बात की। साथ ही उन्होंने ऋतिक के साथ अपनी बॉन्डिंग के भी बारे में बताया। जायेद ने कहा कि मैं ऋतिक को 12 साल की उम्र से जानता हूं। मैं उन्हें सुजैन से भी पहले से जानता हूं। मेरा परिवार हमेशा प्यार के लिए खड़ा रहा है, हमेशा इस बात के लिए खड़ा रहा है कि मेरी बेटी ने जो चुना है वह सही होना चाहिए। पूरी दुनिया जानती है कि क्या हुआ था और हम अभी कहां हैं, इसलिए हम ये सब छोड़ देंगे। मुझे उम्मीद नहीं है कि हर कोई समझेगा। वह अपने फैसले की मालिक है। मुझे और भी खुशी है कि उसे फिर से प्यार मिल गया है। हम खुश हैं और यही मायने रखता है।

जायेद ने बताया ऋतिक पर शाहरुख को तरजीह देने का किस्सा
ऋतिक के साथ अपनी बॉन्डिंग को बताते हुए जायेद ने एक पुराना वाकया याद किया। जब वो करण जौहर के शो कॉफी विद करण में गए थे। जायेद ने कहा कि मुझे याद है एक बार मैं ‘कॉफी विद करण’ में था और उन्होंने मुझसे पूछा था कि ऋतिक या शाहरुख। जब आप छोटे होते हैं, तो आपको पता नहीं चलता और मैंने उस समय शाहरुख कहा क्योंकि मैं उनके साथ काम कर रहा था।

वो पल ऐसे थे जब मैं चाहता था कि मैं चुप रहता। क्योंकि क्या लोगों को बुरा लगता है? बिल्कुल। मुझे याद है जब मैं घर वापस गया, तो मेरी बहन ने मेरी तरफ काफी गुस्से में देखा। उस समय उनकी शादी हो चुकी थी। ऋतिक एक परिपक्व इंसान हैं। उन्होंने मुझे कभी टोका नहीं क्योंकि वो बिल्कुल भी छोटे इंसान नहीं हैं।

Zayed Khan spoke on Hrithik-Sussanne's marriage breaking down | ऋतिक-सुजैन  की शादी टूटने पर बोले जायद खान: मुंबई में शादी टिकना मुश्किल, यहां भटकाव  हैं, हमारे परिवारों ...

2000 में हुई थी शादी और 13 साल बाद हो गए अलग
ऋतिक रोशन ने दिसंबर 2000 में सुजैन खान से शादी की थी। दोनों ने शादी करने से पहले एक-दूसरे को डेट किया था। शादी के बाद कपल के दो बेटे भी हैं रिहान और ऋदान, जो 2006 और 2008 में पैदा हुए। 13 साल के लंबे रिश्ते के बाद ये कपल दिसंबर 2013 में अलग हो गया और नवंबर 2014 में उनका तलाक फाइनल हो गया। इसके बाद अब ऋतिक सबा आजाद को डेट कर रहे हैं, जबकि सुजैन अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई