उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्पा-मसाज सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने शुक्रवार रात छापा मारकर करीब 15 युवतियों, चार युवकों और एक स्पा संचालक को हिरासत में लिया। इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर निवासी एक व्यक्ति ने कुछ दिन पहले पुलिस को सूचना दी थी कि ब्लॉसम थाई स्पा एंड सॉल्यूशन और हेवन स्पा में गलत काम हो रहा है। शिकायत की पुष्टि के लिए पुलिस ने जाल बिछाते हुए अपने ही लोगों को ग्राहक बनाकर स्पा में भेजा। अंदर की हकीकत सामने आते ही पुलिस ने देर रात छापेमारी कर दी।
पुलिस के मुताबिक, बंद कमरों से युवतियों और ग्राहकों को पकड़ा गया। तलाशी में आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। सभी के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार युवतियां चेन्नई, दिल्ली और आगरा की रहने वाली हैं, जिनमें अधिकतर आगरा की बताई जा रही हैं।
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि दोनों स्पा सेंटरों से हिरासत में लिए गए सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है और आगे नियमानुसार कार्रवाई होगी।