Firozabad: पूर्व विधायक के बेटे की मौत पर हुआ था सील, चलता मिला शेरवानी फिजियथरेपी सेंटर फिर किया सील|

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

फिरोजाबाद के पूर्व विधायक शिव सिंह ने भी सेंटर पर अपने बेटे सुमित का उपचार कराया था और नस में चोट लगने के कारण उनके बेटे की मौत हो गई थी। इसके बाद 22 जुलाई 2024 स्वास्थ्य विभाग ने इस सेंटर सील कर दिया था।

Sherwani Physiotherapy Centre found running again, sealed

फिरोजाबाद के पूर्व विधायक के पुत्र की मौत के बाद सुर्खियों में रहा शेरवानी फिजियोथरेपी सेंटर करीब डेढ माह पहले फिर से अनूपशहर रोड पर एफएम टॉवर के पास शुरू हो गया। जांच में पंजीकरण के कागजात फर्जी मिलने पर 22  अगस्त को इसे फिर से सील कर दिया गया।

पूर्व में धौर्रामाफी स्थित शाद कांपलेक्स में आरिफ शेरवानी का शेरवानी फिजियोथरेपी सेंटर चल रहा था। पश्चिमी बंगाल, बिहार, राजस्थान सहित कई राज्यों के अलावा नेपाल तक से लोग यहां इलाज कराने के लिए आते थे। फिरोजाबाद के पूर्व विधायक शिव सिंह ने भी सेंटर पर अपने बेटे सुमित का उपचार कराया था और नस में चोट लगने के कारण उनके बेटे की मौत हो गई थी।

इसके बाद 22 जुलाई 2024 स्वास्थ्य विभाग ने इस सेंटर सील कर दिया था। पुलिस ने भी रिपोर्ट दर्ज कर आरिफ को जेल भी भेज दिया था। डेढ़ माह पहले यह फिर से शुरू हो गया। इसकी जानकारी होने पर चार दिन पहले अस्पताल पंजीकरण नोडल अधिकारी डॉ. बीके राजपूत ने सेंटर का निरीक्षण किया और तीन दिन में संचालक से जवाब मांगा। बृहस्पतिवार को सीएमओ कार्यालय में डॉ. अमजद के नाम पर पंजीकरण अभिलेख प्रस्तुत किए, जांच में फर्जी निकले। पूछने पर उसने बताया कि दोधपुर स्थित एक सेंटर से कागजात बनाए थे। इसके बाद शुक्रवार को झोलाछाप नोडल अधिकारी डॉ. अमित शर्मा और एएसीएम द्वितीय दिग्विजय सिंह ने सेंटर को सील कर दिया।

 

ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई