Trump Appoints New US Ambassador: Trump Tariff के बीच भारत में सर्जियो गोर को नया राजदूत नियुक्त किया|

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

भारत के साथ टैरिफ वॉर के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला किया है. ट्रंप ने अपने विश्वासपात्रों में शामिल सर्जियो गोर को भारत में अमेरिका का अगला राजदूत नियुक्त किया है. इसके साथ-साथ गोर को साउथ एंड मिडिल ईस्ट एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत की जिम्मेदारी भी सौंपी है. ट्रंप ने यह फैसला भारत पर लगाए गए भारी-भरकम टैरिफ के बीच किया है. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैं सर्जियो गोर को भारत हमारा अगला अमेरिकी राजदूत और दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत नियुक्त कर रहा हूं. सर्जियो और उनकी टीम ने रिकॉर्ड समय में हमारी संघीय सरकार के विभागों में 4,000 से अधिक अमेरिका फर्स्ट पैट्रियट्स की नियुक्ति की है. वे मेरे एजेंडे को आगे बढ़ाने और अमेरिका को फिर से महान बनाने में मदद करेंगे.’सर्जियो गोर लंबे समय से ट्रंप परिवार के करीबी सहयोगी रहे हैं. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के साथ Winning Team Publishing की सह-स्थापना की थी.

Trump's tariff announcement send shockwaves across global economy | World  News - Business Standard

इसके तहत राष्ट्रपति ट्रंप की दो किताबें प्रकाशित हुईं. इसके अलावा उन्होंने ट्रंप के अभियानों को समर्थन देने वाले सबसे बड़े सुपर पीएसी में से एक का संचालन किया. ट्रंप ने गोर की तारीफ करते हुए कहा कि सर्जियो एक बेहतरीन दोस्त और सहयोगी हैं, जो मेरे चुनावी अभियानों से लेकर प्रकाशन तक हर कदम पर साथ रहे. वे इस क्षेत्र के लिए शानदार राजदूत साबित होंगे.भारत का राजदूत बनाए जाने पर क्या बोले सर्जियो गोर? भारत के लिए अगला राजदूत नामित होने पर सर्जियो गोर ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने X पर लिखा कि अमेरिका का भारत में प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान होगा. इस प्रशासन के महान कामों के जरिए अमेरिकी लोगों की सेवा करने से ज्यादा मुझे किसी चीज पर गर्व नहीं. उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के अविश्वसनीय विश्वास और भरोसे के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि यह उनके करियर का मील का पत्थर है.ट्रंप प्रशासन में गोर ने सीनियर अधिकारियों की नियुक्ति प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हाल ही में वे नासा प्रमुख के लिए अरबपति जेरेड इसाकमैन के नामांकन की प्रक्रिया में भी शामिल थे. गोर को एक ऐसे व्यक्ति के तौर पर जाना जाता है जो प्रशासनिक ढांचे को ट्रंप के विजन के अनुरूप ढालने में सक्षम रहे हैं.

फिलहाल भारत में कौन है US का राजदूत? सर्जियो गोर एरिक गार्सेटी के उत्तराधिकारी होंगे, जिन्होंने 11 मई 2023 से 20 जनवरी 2025 तक भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में सेवा दी. उनसे पहले केनेथ जस्टर (2017–2021) ने यह पद संभाला था. गार्सेटी के कार्यकाल समाप्त होने के बाद से भारत में अमेरिकी दूतावास का नेतृत्व जॉर्गन के. एंड्रयूज कर रहे थे, जिन्होंने 20 जनवरी 2025 को कार्यभार संभाला. अब गोर की नियुक्ति को सीनेट से मंजूरी मिलना बाकी है. तब तक वे व्हाइट हाउस में अपनी मौजूदा भूमिका निभाते रहेंगे.सर्जियो गोर भारत में अमेरिकी राजदूत के साथ ही दक्षिण एवं मध्य एशिया के लिए अमेरिका के विशेष दूत भी होंगे। वे वर्तमान में व्हाइट हाउस के प्रेसिडेंशियल पर्सनल ऑफिस के डायरेक्टर हैं। गोर भारत में 26वें अमेरिकी राजदूत होंगे।बता दें कि सर्जियो गोर लंबे अर्से से डोनाल्ड ट्रंप के राजनीतिक और व्यक्तिगत विश्वासपात्र रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अहम भूमिका निभाई और ट्रंप के समर्थन एक बड़े पॉलिटिकल एक्शन कमेटी का नेतृतव किया। ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद उन्हें प्रेसिडेंशियल पर्सनल ऑफिस डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया। गोर ने ट्रंप प्रशासन के लिए कर्मचारियों के चयन में अहम भूमिका निभाई। ट्रम्प ने पारंपरिक राजनयिकों को काफ़ी हद तक दरकिनार कर दिया है और कूटनीति के लिए अपने करीबी मित्रों पर निर्भर रहे हैं।

ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई