
पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है
तावड़ू। उपमंडल के झामुवास जौरासी के खेतों में मंगलवार को एक नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही खोरी कलां पुलिस चौकी और थाना सदर तावडू पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान मृतक की पहचान अभय सिंह निवासी झुंझुनु राजस्थान के रूप में हुई। पीड़ित के परिजनों ने इसे हत्या बताया है। पुलिस ने मामले में मृतक के साथियों पर ही हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पत्नी कुसुम देवी ने बताया कि उसका पति अभय सिंह ड्राइवर करीब तीन साल से तावडू में रह रहा था। पति की जान-पहचान गांव झामुवास में रहने वाले सौराज, उमेश और कुन्दन से हो गई थी। ये लोग अक्सर साथ बैठकर शराब पीते थे। कुसुम के अनुसार, उसका पति कई बार शिकायत करता था कि आरोपी उसे ज़्यादा शराब पिलाने का दबाव डालते हैं ।कुसुम ने आरोप लगाया कि 24 जुलाई को अभय सिंह मानेसर स्थित बांके बिहारी ट्रांसपोर्ट में नौकरी पर गया था। एक अगस्त को दोपहर बाद वह घर लौटने निकला, लेकिन वापस नहीं पहुंचा। इसी बीच 21 अगस्त को सूचना मिली कि गांव जौरासी झामुवास के खेतों में एक कंकाल पड़ा है। मौके पर पहुंचकर कुसुम ने कपड़ों और बेल्ट से अपने पति की पहचान की। उसने पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया कि सौराज, उमेश और कुन्दन ने मिलकर उसके पति की हत्या कर शव खेतों में फेंक दिया। खोरी कला पुलिस हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।