Firozabad News: साइकिल सवार अध्यापक को लोडर वाहन ने रौंदा, मौत

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

फिरोजाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्रों को रौंदा,  दो की मौत, एक गंभीर - Amrit Vichar

थाना जसराना के अवंतीबाईनगर में रहते थे, अतुर्रा पढ़ाने जा रहे थे

जसराना (फिरोजाबाद)। साइकिल से विद्यालय में पढ़ाने जा रहे एक अध्यापक को लोडर वाहन ने पीछे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अध्यापक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन को छोडकर मौके से फरार हो गया। जानकारी मिली तो पुलिस एवं परिजन मौके पर पहुंच गए। भाई की तहरीर पर पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
थाना जसराना के मोहल्ला अवंतीबाई नगर निवासी सुधाकर आबू अतुर्रा में मौजूद एक निजी विद्यालय में अध्यापन का कार्य करते थे। रोज की भांति सुधाकर साइकिल से सुबह पढ़ाने जा रहे थे। एटा शिकोहाबाद मार्ग पर नगला शादी एवं आबू अतुर्रा के बीच में एटा की तरफ से शिकोहाबाद की ओर जा रहे टाटा लोडर ने अनियंत्रित होकर साइकिल सवार अध्यापक को पीछे से रौंद दिया। टाटा लोडर के रौंदने से अध्यापक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई। भीड़ को देख चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलने पर थाना जसराना से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पति का शव देख पत्नी नीरज का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। उसे अपने साथ अपने चार वर्ष के बच्चे प्रतीक की परवरिश की चिंता सता रही है। मृतक के भाई राकेश कुमार ने टाटा लोडर के चालक अदीव निवासी पागवाडा मुरादाबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह ने बताया हादसे में अध्यापक की मौत हो गई है। लोडर वाहन पुलिस के कब्जे में हैं। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव पुलिस को सौंप दिया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई