Kerala: ‘पार्टी नेतृत्व को फैसला करना है’; राहुल ममकूट्टाथिल के इस्तीफे की मांग पर बोले कांग्रेस सांसद|

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

party leadership has decide, Congress MP VK Sreekandan spoke on demand for resignation of Rahul Mamkuttathil

केरल के पलक्कड़ से कांग्रेस विधायक राहुल ममकूट्टाथिल पर अभिनेत्री और मॉडल रिनी एन जॉर्ज और लेखिका हनी भास्करन के उत्पीड़न के आरोपों के बाद ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विपक्षी भाजपा के बाद अब कांग्रेस के नेता और पलक्कड़ के सांसद वी के श्रीकंदन ने राहुल ममकूट्टाथिल के इस्तीफे की मांग पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्थिति साफ करते हुए कहा कि राहुल के विधायक पद से इस्तीफे के संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि जब आरोप सामने आए तो पार्टी नेतृत्व ने तुरंत राहुल ममकूट्टाथिल केरल यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने को कहा और उन्होंने स्वेच्छा से ऐसा किया। अब जबकि बात विधायक पद से इस्तीफा देने की है तो यह तय नहीं है कि राहुल विधायक पद से इस्तीफा देंगे या नहीं। इस पर फैसला पार्टी नेतृत्व को लेना है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि विधायक पर जो आरोप लगाए गए हैं वे अस्पष्ट है।

वी के श्रीकंदन ने कहा कि कांग्रेस ने आरोपों की जांच कराने का फैसला किया है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, हमें नहीं पता कि उनकी तरफ से कोई गलती थी या नहीं। अगर उनकी तरफ से कोई गंभीर बात सामने आई, तो पार्टी जांच करेगी और कड़ी कार्रवाई करेगी।

इससे पहले, भाजपा नेता वी मुरलीधरन ने पलक्कड़ से विधायक राहुल पर ‘अश्लील आचरण’ के आरोपों को लेकर उनके विधायक पद से इस्तीफे की मांग की थी । इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी अपने विधायक को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था । भाजपा नेता वी. मुरलीधरन ने कहा था कि इतने गंभीर आरोपों के बाद राहुल को विधायक बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। वहीं, केरल भाजपा के प्रदेश महासचिव अनूप एंटनी जोसेफ ने पिनाराई विजयन सरकार से मामले की जांच करवाने और कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की थी।

अनूप एंटनी जोसेफ ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना 
वहीं, केरल भाजपा के प्रदेश महासचिव अनूप एंटनी जोसेफ ने भी कहा था कि कांग्रेस विधायक राहुल ममकूट्टाथिल ने कई लड़कियों को अश्लील संदेश भेजने का घिनौना कृत्य किया है। कुछ लड़कियों ने यह भी कहा कि उन्होंने उनके साथ छेड़छाड़ की। उन्होंने मामले को लेकर प्रियंका गांधी पर निशाना साधा और कहा कि वह हमेशा कहती हैं कि ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’, तो सबसे पहले उन्हें अपनी पार्टी में ऐसे अश्लील लोगों के खिलाफ विरोध करना चाहिए। फिर समाज में महान आदर्शों का पाठ पढ़ाना चाहिए।

पिनराई विजयन सरकार से जांच करवाने की मांग 
भाजपा नेता जोसेफ ने आगे कहा कि राहुल ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का नाटक किया है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले कांग्रेस को यह निर्णय लेना चाहिए कि वह आरोपी से विधायक पद से भी इस्तीफा दिलवाए। जोसेफ ने कहा कि हम पिनाराई विजयन सरकार से मांग करते हैं कि उनके खिलाफ जांच करवाई जाए और कानूनी कार्रवाई की जाए।

अभिनेत्री रिनी एन जॉर्ज ने क्या आरोप लगाए
मलयालम अभिनेत्री रिनी एन जॉर्ज ने कांग्रेस विधायक राहुल ममकूट्टाथिल पर आपत्तिजनक और अनुचित संदेश भेजने का आरोप लगाया था। साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व को भी इस घटना की जानकारी दी थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ।

‘होटल में आने के लिए कहा’
बीते दिन पत्रकारों से वार्ता करते हुए मलयालम अभिनेत्री रिनी एन जॉर्ज ने गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने बताया, ‘मैं सोशल मीडिया के माध्यम से उस राजनेता के संपर्क में आई थी। उसका अनुचित व्यवहार तीन साल पहले शुरू हुआ था, जब मुझे पहली बार उससे आपत्तिजनक संदेश मिले थे।’ आगे एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि उस नेता ने एक 5 स्टार होटल में कमरा बुक करने की भी पेशकश की और उन्हें वहां आने के लिए कहा। हालांकि, तब अभिनेत्री ने नेता या उनकी पार्टी का नाम बताने से इनकार कर दिया।

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से शिकायत की, लेकिन…
अभिनेत्री ने आगे बताया कि इस मामले की शिकायत उन्होंने युवा नेता की पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से की, लेकिन उन सबने इसे नजरअंदाज किया। इसके साथ ही पार्टी के आला अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उनके बारे में मेरे मन में जो छवि थी, वह चकनाचूर हो गई है। मेरी शिकायत के बाद भी, उन्हें पार्टी में कई प्रमुख पद दिए गए।

ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई