‘जिंदगी की भड़ास किसी और…’ Kriti Sanon ने सोशल मीडिया पर मिलने वाली नफरत पर तोड़ी चुप्पी

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

अन्य फिल्मी सितारों की तरह कृति सेनन (Kriti Sanon) को भी सोशल मीडिया पर नफरत का सामना करना पड़ा है। हाल ही में कृति ने रिवील किया है कि वह ऑनलाइन हेट से कैसे डील करती हैं। वह आखिरी बार दो पत्ती में दिखाई दी थीं और उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में कई बड़ी फिल्में शामिल हैं।

Kriti Sanon Birthday: कृति सेनन ने इन फिल्मों से जमाई एक्टिंग की धाक, इन  ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हैं मौजूद - Kriti Sanon Birthday: Adipurush Actress  Best Movies To Watch On OTT Platforms

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब से सोशल मीडिया का जमाना आया है, तब से फिल्मी सितारों की स्क्रूटनी भी बढ़ी है। कुछ सेलेब्स को प्यार तो मिलता है, लेकिन साथ में ऑनलाइन नफरत का भी सामना करना पड़ता है। कृति सेनन (Kriti Sanon) भी उनमें से एक हैं।

मिमी फिल्म के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड (National Film Award) अपने नाम कर चुकीं कृति सेनन ने एक्सेप्ट किया है कि सोशल मीडिया पर प्यार के साथ-साथ उन्हें नफरत भी मिली है, लेकिन वह उसे खुद पर हावी नहीं होने देती हैं।

सोशल मीडिया हेट पर बोले कृति सेनन

सीएनएन-न्यूज 18 के साथ बातचीत में कृति सेनन ने ऑनलाइन हेटिंग को लेकर कहा, “मैं कमेंट्स या लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देती क्योंकि मुझे लगता है कि कोई अपनी जिंदगी की भड़ास किसी और पर निकाल रहा है। इसलिए मैं इसे गंभीरता से नहीं लेती।”

कृति सेनन ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि अगर मैं आपको नहीं जानती तो क्या मैं वाकई आपकी बातों का जवाब दूंगी, अगर आप मुझसे कुछ अच्छी तरह से कहेंगे, तो नहीं। तो नहीं मुझे लगता है कि मैं सोशल मीडिया का इस्तेमाल इसके अच्छे पहलू के लिए करती हूं, जैसे कि मुझे अपने प्रशंसकों से जुड़ना पसंद है और मुझे फिल्मों से परे लोगों से जुड़ना पसंद है।”

इसलिए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं कृति

दो पत्ती एक्ट्रेस कृति सेनन ने कहा, “मुझे यह भी लगता है कि फिल्मों में एक साल में दो आती हैं, मतलब शायद ही 3 आ जाएं। कभी-कभी एक भी नहीं होती एक साल में। इसलिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपने फैंस के साथ लगातार जुड़े रहना अच्छा हैलेकिन इसके अलावा मुझे लगता है कि कोई भी आपको आपके सोशल मीडिया के लिए याद नहीं रखेगा।”

कृति सेनन की अपकमिंग मूवीज

कृति सेनन को आखिरी बार दो पत्ती मूवी में देखा गया था जिसमें उनकी अदाकारी को खूब सराहा गया। अब अभिनेत्री बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी। वह फरहान अख्तर निर्देशित डॉन 3 की भी लीड एक्ट्रेस हैं। इसमें रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। इसके अलावा उनके खाते में धनुष के साथ तेरे इश्क में और कॉकटेल 2 जैसी फिल्में भी शुमार हैं।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई