Here We Are: इस्राइली फिल्म ‘हियर वी आर’ की मुंबई में हुई स्क्रीनिंग, काउंसल जनरल कोब्बी ने कहा- मैं भावुक हूं

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

Here We Are in India: साल 2000 में रिलीज हुई इस्राइली फिल्म ‘हियर वी आर’ की भारत में स्क्रीनिंग हुई।

On the release of Israeli film 'Here We Are' Consul General of Israel to Midwest India Kobbi Shoshani reacts

नीर बर्गमैन के निर्देशन में इस्राइली फिल्म ‘हियल वी आर’ साल 2000 में रिलीज हुई थी। अब इस फिल्म की स्क्रीनिंग मुंबई में की गई, जिसे देख मध्य-पश्चिम भारत में इस्राइल के काउंसल जनरल कोब्बी शोशनी ने प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

क्या बोले कोब्बी शोशनी?
इस्राइल फिल्म ‘हियर वी आर’ की रिलीज पर मध्य-पश्चिम भारत में इस्राइल के काउंसल जनरल कोब्बी शोशनी ने एएनआई से बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘जब मैंने इसके कुछ हिस्से देखे तो मेरी आंखों में आंसू आ गए। हमारे लिए युद्ध या राजनीति से परे जाकर ऐसे लोगों की कहानी सामने लाना जरूरी है। एक पिता होने के नाते, यह बहुत ही मार्मिक था। मैं इसे यहां मुंबई में देखकर बहुत खुश हूं, कभी-कभी हममें जरूरतमंद लोगों की मदद करने की क्षमता नहीं होती।’

क्या है फिल्म की कहानी?
‘हियर वी आर’ फिल्म की कहानी की बात करें, तो इसमें एक पिता और उसके ऑटिस्टिक बीमारी से पीड़ित बेटे की कहानी दिखाई गई है। यह फिल्म दोनों के बीच के रिश्ते को दर्शाती है।

 

फिल्म के बारे में
‘हियर वी आर’ फिल्म का निर्देशन नीर बर्गमैन द्वारा किया गया है और इसे डाना इडिसिस द्वारा लिखा गया है। फिल्म में शाई अविवी और नोआम इम्बर मुख्य भूमिका में नजर आए  हैं।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई