मोहाली के न्यू चंडीगढ़ क्षेत्र में एयरफोर्स स्टेशन के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। चंडीगढ़ नंबर की कार चला रही युवती ने सड़क किनारे जा रहे 65 वर्षीय बुजुर्ग जोग सिंह को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
कार से शराब और आपत्तिजनक सामान बरामद
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार में दो लड़के और दो लड़कियां मौजूद थे। हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने वाहन को रोककर कार सवारों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। कार से बीयर की बोतलें और अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ। सूत्रों का दावा है कि गाड़ी में नशा भी हो सकता है, हालांकि पुलिस ने इसे खारिज कर दिया।
प्रभावशाली परिवारों से जुड़ा मामला
जानकारी के अनुसार कार चला रही युवती एक बड़े कारोबारी की बेटी है, जिसका कारोबार दक्षिण अफ्रीका में फैला हुआ है। वहीं कार में मौजूद दूसरी लड़की न्यायिक सेवा से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी की बेटी बताई जा रही है। साथ ही दो युवक—गुरनूर रंधावा (निवासी सेक्टर 33, चंडीगढ़) और पराक्रम—भी कार में सवार थे। ये सभी चंडीगढ़ के एक नामी मैनेजमेंट कॉलेज के छात्र हैं और मस्ती के लिए निकले थे।
पुलिस पर सवाल, 9 लाख में हुआ समझौता
हैरानी की बात यह रही कि गंभीर हादसे के बावजूद पुलिस ने मेडिकल जांच तक नहीं करवाई और केस दर्ज करने के बजाय पीड़ित परिवार से 9 लाख रुपये में समझौता करा दिया। मृतक जोग सिंह की तीन बेटियां और एक बेटा है, परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है।
इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका और प्रभावशाली परिवारों की पकड़ पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोग अब इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।