Firozabad News: तीन के खिलाफ युवक के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

फिरोजाबाद (फरिहा)। थाना फरिहा क्षेत्र में चार दिन से लापता युवक की गुमशुदगी मामले ने तूल पकड़ लिया है। युवक की मां की शिकायत पर पुलिस ने अब तीन लोगों के खिलाफ अपहरण और हत्या की साजिश रचने का केस दर्ज किया है। खास बात यह है कि रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस परिजनों के विरोध प्रदर्शन के बाद मजबूर हुई।Police encounter with the accused of kidnapping a girl in Firozabad |  फिरोजाबाद में युवती के अपहरण के आरोपी से पुलिस मुठभेड़: पैर में गोली लगने  से घायल, दो साथी फरार; तमंचागांव वरथरा निवासी अनीता ने बताया कि 17 अगस्त की शाम करीब 7:30 बजे गांव के ही विजय, सोनू और दयाशंकर उसके बेटे स्वागेश (19) को आंबेडकर पार्क के पास बोरिंग मशीन का सामान उतारने के बहाने बुलाकर ले गए थे। तीनों उसे अपनी बाइक पर बैठाकर ले गए, जिसके बाद से वह वापस नहीं लौटा।

रात तक जब स्वागेश घर नहीं आया तो परिवार ने आस-पड़ोस और रिश्तेदारों में खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 17 और 18 अगस्त को परिजनों ने थाने जाकर अपहरण की शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, मगर पुलिस ने मामला टाल दिया। इसके बाद मंगलवार को परिजन और ग्रामीण आक्रोशित होकर थाने पहुंच गए और घेराव कर विरोध जताया।

स्थिति बिगड़ती देख एसपी ग्रामीण और सीओ जसराना मौके पर पहुंचे। उनके हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण और हत्या की साजिश का मुकदमा दर्ज किया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj