Jaipur News: दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को सुरक्षित घर भेजा गया; पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

जयपुर के शिक्षा जगत में बुधवार सुबह हड़कंप मच गया जब शहर के दो प्रतिष्ठित स्कूलों – द पैलेस स्कूल और एसएमएस स्कूल – को देर रात संदिग्ध ईमेल के जरिए बम धमाके की धमकी मिली। सुबह ईमेल पढ़ते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।Jaipur Bomb Threat: 'द पैलेस स्कूल' को तीसरी बार बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस  ने बिल्डिंग खाली कराई, ATS का सर्च ऑपरेशन जारी | Bomb threat to Jaipur's  'The Palace School',

द पैलेस स्कूल को तीसरी बार धमकी

माणक चौक थाना क्षेत्र स्थित द पैलेस स्कूल को भेजे गए मेल में लिखा था कि कक्षा 4 से 7 तक की कक्षाओं और टॉयलेट्स में दो टीएनटी आईईडी लगाए गए हैं, जो दोपहर 1:45 बजे विस्फोट करेंगे। संदेश में बच्चों को सुरक्षित निकालने की चेतावनी भी दी गई थी।
गौर करने वाली बात यह है कि पिछले तीन महीनों में यह स्कूल तीसरी बार धमकी का शिकार हुआ है। इससे पहले 15 जून और फिर 23 दिन पहले इसी तरह धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं।

एसएमएस स्कूल को भी धमकी भरा मेल

इसी तरह एसएमएस स्कूल के प्रशासन को रात लगभग 1:33 बजे धमकी भरा ईमेल मिला। जानकारी मिलते ही सुबह पुलिस, एटीएस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुँची और सभी छात्रों को सुरक्षित घर भेज दिया गया।

पुलिस और साइबर टीम की कार्रवाई

एसीपी माणक चौक पीयूष कविया ने बताया कि दोनों स्कूलों की इमारतों और परिसर की गहन तलाशी ली गई। बम निरोधक दल और डॉग स्क्वॉड ने स्कूल के हर हिस्से की जांच की। साइबर सेल इस ईमेल के आईपी एड्रेस और लोकेशन की जांच कर रही है।

अब तक विस्फोटक नहीं मिला

फिलहाल तलाशी में कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ है। बावजूद इसके, लगातार मिल रही धमकियों ने स्कूल प्रशासन और अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है।

 

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj