बुधवार सुबह शाजापुर जिले के मक्सी क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कौटिल्य स्कूल की बस, जिसमें 20 से अधिक बच्चे सवार थे, खरेली रोड पर अचानक पलट गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कुछ बच्चों को हल्की चोटें जरूर आईं, लेकिन गनीमत रही कि कोई गंभीर घटना नहीं हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह बस देवास जिले के ग्रामीण इलाकों से बच्चों को लाने जा रही थी। रास्ते में खराब सड़क और किनारों पर अधूरी भराई के कारण वाहन असंतुलित होकर पलट गया। मक्सी थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल ने बताया कि दुर्घटना स्थल देवास जिले की सीमा में आता है, इसलिए वहां की पुलिस की टीम ने मौके पर स्थिति संभाली।
परिवहन विभाग की लापरवाही उजागर
सिर्फ दो दिन पहले, कलेक्टर ऋजु बाफना ने समीक्षा बैठक में जिले में चल रहे अवैध और फिटनेस रहित वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद परिवहन विभाग कोई ठोस कदम उठाने में नाकाम रहा है। नतीजतन, जर्जर और बिना परमिट वाले वाहन सड़कों पर दौड़ते रहे हैं, जिससे कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है।
लगातार हादसे, कार्रवाई नदारद
जिले में सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। कई बार स्कूल वाहन भी इन हादसों का शिकार बन चुके हैं। जांच रिपोर्ट बताती हैं कि बस ऑपरेटर नियमों की अनदेखी करते हैं और सुरक्षा मानकों पर ध्यान नहीं देते। इसके बावजूद परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की निष्क्रियता सवालों के घेरे में है।