जोधपुर शहर में लगातार आपराधिक घटनाओं से परेशान लोगों को राहत देते हुए पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। हाल ही में स्टेडियम सिनेमा के पास हुई फायरिंग से शहर में दहशत का माहौल बन गया था। इस वारदात के बाद पुलिस पर कार्रवाई को लेकर सवाल उठने लगे थे, लेकिन पुलिस टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जोधपुर से रोहित और ब्यावर-अजमेर से मोहित, आकाश व दुष्यंत को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। रिमांड के अंतिम दिन बुधवार को पुलिस उन्हें घटनास्थल पर मौका-मुआयना कराने लेकर पहुंची। थानाधिकारी सीताराम के नेतृत्व में पुलिस जुलूस की तरह आरोपियों को पैदल घटनास्थल तक ले गई। भीड़भाड़ वाले बाजार में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपियों को देखकर लोग रुक गए और चर्चा करने लगे।
दरअसल, शहर में एनसीआर गैंग और टांटिया गैंग के बीच लंबे समय से वर्चस्व की जंग चल रही है। पुलिस जांच में सामने आया कि स्टेडियम सिनेमा के पास दोनों पक्षों की मुलाकात राजीनामे के लिए तय हुई थी। बातचीत के दौरान एक पक्ष ने पेचकस निकालकर हमला करने की कोशिश की, जिसके बाद एनसीआर गैंग के सदस्यों ने भागते हुए फायरिंग कर दी। मामला आपसी लेनदेन और वर्चस्व की लड़ाई से जुड़ा बताया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब गैंग के सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में कोई भी अपराधी ऐसी वारदात करने से पहले सौ बार सोचे।