प्रयागराज के चरवा कोतवाली क्षेत्र के रतगहा गांव में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 20 वर्षीय अंकुल की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में शुरुआती तौर पर प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अंकुल का गांव की एक किशोरी से संबंध था, जिससे नाराज होकर लड़की के परिजनों ने युवक को अपने घर बुलाया। देर रात करीब 10 बजे बुलाने के बाद आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से सिर, गर्दन और पेट पर कई वार कर दिए। चीख-पुकार सुनकर जब गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर फरार हो गए।
सीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि मामला प्रेम संबंधों से जुड़ा लग रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।