Weather alert Rajasthan:उमस और गर्मी का असर बढ़ा, आईएमडी ने जारी की राज्य में आज 23 जिलों में बारिश की चेतावनी

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है। जयपुर, उदयपुर, सिरोही, बांसवाड़ा और दौसा सहित कई जिलों में मंगलवार को बारिश हुई। हालांकि बारिश के बाद तेज धूप और उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों तक इसी तरह के मौसम का पूर्वानुमान जताया है।

Rajasthan Weather heavy rain with thunderstorm alert | राजस्थान की तपती  गर्मी से मिलेगी राहत! इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

 

राजस्थान में मानसून की बारिश का सिलसिला जारी है, लेकिन बारिश के बावजूद राज्य के कई जिलों में उमस और तेज गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मंगलवार को जयपुर, उदयपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, दौसा सहित कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। हालांकि, बारिश के थोड़ी देर बाद ही धूप निकल आई, जिससे गर्मी और नमी का स्तर काफी बढ़ गया।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश में इसी तरह का मौसम बना रह सकता है। बुधवार के लिए भी राज्य के 23 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक, वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन सूरत और अमरावती होते हुए बंगाल की खाड़ी में बने एक वेलमार्क लो-प्रेशर सिस्टम तक पहुंच रही है, जिसका प्रभाव राज्य के दक्षिणी हिस्सों में अधिक दिखाई दे रहा है।

बीते 24 घंटे में कहां-कितनी हुई बारिश:

सिरोही (पिंडवाड़ा): 34 मिमी

बीकानेर (छतरगढ़): 23 मिमी

जोधपुर (बाप): 19 मिमी

जोधपुर (ओसियां): 16 मिमी

उदयपुर (बड़गांव): 15 मिमी

जयपुर (दूदू): 13 मिमी

अजमेर (नसीराबाद): 13 मिमी

बांसवाड़ा (भूंगड़ा): 13 मिमी

वहीं बारिश के चलते एक और सरकारी स्कूल गिरने की घटना मंगलवार को हुई। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं आई।  टोंक जिले के कंकोड़ गांव में राजकीय गर्ल्स उच्च माध्यमिक स्कूल में मंगलवार सुबह करीब 9 बजे कमरे की छत भरभरा कर गिर गई। गनीमत रही कि किसी स्टूडेंट को चोट नहीं आई।

छितराई बारिश

जुलाई में प्रदेश में भारी बारिश का दौर रहा। लेकिन अब जिलों में छितराई हुई बारिश हो रही है। वहीं तापमान बढ़ने से गर्मी और उमस दोनों बढ़ गए हैं। प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात करें तो मंगलवार को बाड़मेर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन सूरत, अमरावती से होकर बंगाल की खाड़ी में बने वेलमार्क लो-प्रेशर सिस्टम तक गुजर रही है। इस कारण राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में ही हल्की बारिश का दौर बना हुआ है।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई